पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की गतिविधियों पर जांच एजेंसियों का संदेह गहराता जा रहा है। सीमा हैदर का सच जानने के लिए उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की नोएडा यूनिट ने दूसरे दिन मंगलवार (18 जुलाई 2023) को भी सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीणा को बुलाकर लंबी पूछताछ की। खास तौर पर इस बात पर विशेष जाँच की जा रही है, कि सीमा हैदर को पाकिस्तान से दुबई व नेपाल और फिर भारत आने के लिए किससे आर्थिक मदद मिल रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूछताछ के दौरान सीमा हैदर ने कई सनसनीखेज खुलासे भी किए है। सीमा ने जांच अधिकारियों को बताया, कि सचिन पहला भारतीय नहीं है, जिससे उसने बातचीत की थी। इससे पहले भी सीमा हैदर दिल्ली-एनसीआर में कई युवकों से फोन और सोशल मीडिया के जरिए बात कर चुकी थी। नेपाल से पाकिस्तानी महिला के अपने चार बच्चों के साथ नोएडा तक पहुंचने की सिलसिलेवार जांच की जा रही है। हालांकि, इसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कुछ बोलने से अभी फिलहाल बच रहे है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सीमा हैदर का पहचान पत्र 20 सिंतबर 2022 की तारीख को जारी किया गया था। जांच अधिकारी सीमा हैदर से यह जानने का प्रयास कर रहे है, कि आखिर क्या वजह थी, कि इतनी देरी से उसने पाकिस्तानी नागरिकता पहचान पत्र बनवाया? जबकि ऐसे जरुरी पहचान पत्र जन्म के साथ ही बनवा लिए जाते है।
दरअसल, जैसे-जैसे वक्त बीत रहा उसके साथ-साथ पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की स्टोरी में कई झोल दिख रहे है। उसकी कहीं बातों पर अब संदेह उत्पन्न हो रहा है। उसके बारे में नई-नई जानकारियां सामने आ रही है। जिससे यह साबित हो रहा है, कि ये सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है, जो मुल्कों की सरहद पार कर गई है। इस कहानी के पीछे शातिर सीमा के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ का एजेंट होने का शक गहराता जा रहा है।
पाकिस्तान से अवैध रूप से घुसपैठ कर भारत आई सीमा हैदर की हकीकत जानने के लिए जांच एजेंसियों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है। एजेंसिया सशस्त्र सीमा बल (SSB) भारत-नेपाल बॉर्डर के जिस पॉइंट के जरिये सीमा हैदर भारत में अवैध रूप से घुसी थी, उस स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच कर रही है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीमा हैदर के भारत मे दाखिल होने की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए जल्द ही यूपी एटीएस की टीम नेपाल जा सकती है।
वहीं बीते सोमवार को एटीएस ने सीमा और उसके पति सचिन से लंबी पूछताछ की थी। बाद में दोनों को छोड़ दिया गया था। मंगलवार को उन्हें फिर से बुलाकर नए सिरे से सवाल-जवाब किए गए। पूछताछ के दौरान आइबी के अधिकारी भी मौजूद रहे। सचिन के पिता से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई। इसके साथ ही सचिन के संपर्कों को भी खंगाला जा रहा है। केंद्रीय जांच एजेंसियां ने भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी से भी पाकिस्तानी महिला की घुसपैठ को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
Intel agencies seek reports from SSB, UP Police on Pak national Seema Haider
Read @ANI Story | https://t.co/bb5AKgGSD6#SeemaHaider #Pakistan #PakistanNational #UPPolice #SSB pic.twitter.com/7S5MjyunQj
— ANI Digital (@ani_digital) July 17, 2023
एटीएस अधिकारियों को सीमा हैदर के आत्मविश्वास और रटे-रटाए एक एक जैसे जवाबों से भी शंका हो रही है। वो बिना अटके जवाब दे रही है। बता दें, पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की सोशल मीडिया के जरिए नोएडा निवासी सचिन से दोस्ती हुई थी। पबजी गेम के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। इसके बाद सीमा पाकिस्तान से दुबई गई थी। जहां से नेपाल आकर उसने सचिन से शादी कर ली थी।