नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार (18 जुलाई 2023) को एनडीए के 38 दलों की बैठक हुई। बैठकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कि एनडीए के 25 वर्षों की इस यात्रा के साथ एक और संयोग जुड़ा है। ये वह समय है, जब हमारा देश आने वाले 25 वर्षों में एक बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कदम बड़ा रहा है। उन्होंने कहा, कि ये लक्ष्य विकसित भारत का है, आत्मनिर्भर भारत का है।
NDA is an ideal alliance meant to serve and strengthen the country…
Visuals from the NDA meeting where PM Shri @narendramodi met the leaders of the NDA in New Delhi today. pic.twitter.com/46LKXTOZoh
— BJP (@BJP4India) July 18, 2023
पीएम मोदी ने कहा, कि विपक्ष ने गाली देने की आदत बना ली है। विपक्ष देश के लोगों को कम आंक रहा है। हम देश को जोड़ते है। हमने एनडीए से लोगों को सशक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। परिणामस्वरूप नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 2015-16 के बाद लगभग 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया। विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 40 करोड़ लोगों ने बहुत कम समय में गरीबी को हरा दिया। आईएमएफ के अनुसार, भारत से अत्यधिक गरीबी खत्म होने की कगार पर है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि एनडीए का मतलब है, एन यानी न्यू इंडिया, डी यानी डेवलपमेंट और ए यानी एस्पिरेशन। उन्होंने कहा, NDA के 25 वर्षों की इस यात्रा के साथ एक और संयोग जुड़ा है. ये वह समय है, जब हमारा देश आने वाले 25 वर्षों में एक बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कदम बढ़ा रहा है। ये लक्ष्य विकसित भारत का है, आत्मनिर्भर भारत का है।
#WATCH | "NDA means N=New India, D=Development, A=Aspiration," says Prime Minister Narendra Modi while addressing NDA Meeting in Delhi pic.twitter.com/EjeCeIdXVI
— ANI (@ANI) July 18, 2023
उन्होंने कहा, कि हमारे समाजशास्त्री, राजनीतिक शास्त्री और अर्थशास्त्री भारत के विकास के लिए एनडीए को पॉजिटिव रूप में देख रहे है। हमारा संकल्प, एजेंडा पूरी तरह से पॉजिटिव है। भावना पॉजिटिव है, हमारा रास्ता भी पॉजिटिव है। मैं अक्सर कहा करता हूँ, सरकारें बहुमत से बनती है, लेकिन देश सबके प्रयास से चलता है।
पीएम मोदी ने कहा, कि राजनीति में प्रतिस्पर्धा हो सकती है लेकिन शत्रुता नहीं होती, क्योंकि हम एक ही देश और एक ही समाज का हिस्सा है, लेकिन आज विपक्ष ने अपनी एक ही पहचान बना ली है, हमें गाली देना, हमें नीचा दिखाना। बावजूद इसके हमने एनडीए के सभी साथियों ने हमेशा देश को दलों के हित से उपर रखा है।
पॉलिटिक्स में प्रतिस्पर्धा हो सकती है, लेकिन शत्रुता नहीं होती।
आखिरकार हम एक ही देश के लोग हैं, एक ही समाज का हिस्सा हैं।
लेकिन दुर्भाग्य से आज विपक्ष ने अपनी एक ही पहचान बना ली है
हमें गाली देना, हमें नीचा दिखाना।– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/W6JGfSNX2q
— BJP (@BJP4India) July 18, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने 1990 के दशक में गठबंधन का इस्तेमाल देश की अस्थिरता के लिए किया तो वहीं दूसरी ओर एनडीए का गठन किसी को हटाने के लिए नहीं बल्कि स्थिरता लाने के लिए हुआ था। पीएम मोदी ने ये भी कहा, कि जो लोग आज मोदी को कोसने में इतना समय लगा रहे है, अच्छा होता, वह देश के लिए सोचने में, गरीब के लिए सोचने में अपना समय लगाते। हम उनके लिए प्रार्थना ही कर सकते है।