उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार (19 जुलाई 2023) को हुए दर्दनाक हादसा में करंट की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो दर्जन करंट की चपेट में आकर झुलस गए। फिलहाल घायलों को एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया है। वहीं घायलों का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी एम्स, ऋषिकेश पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली की घटना में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक मदद अविलंब प्रदान करने के आदेश दिए है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर सीएम धामी से चमोली की घटना के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया, कि मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दे दिए गए है। घायलों को एम्स ऋषिकेश हेलीकाप्टर से लाया गया है।
#UPDATE | Rishikesh: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami reaches AIIMS Rishikesh to inquire about the condition of the people injured due to electrocution at the under-construction Namami Gange project on the banks of the Alaknanda River in Chamoli. pic.twitter.com/qUQm732yOj
— ANI (@ANI) July 19, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि घायलों को देहरादून भी लाया गया है। उनके इलाज में कोई कमी नहीं होगी। उनके लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल जल संस्थान के जेई संदीप मेहरा और सुशील कुमार को हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, सीएम धामी चमोली के लिए रवाना हो गए थे, लेकिन मौसम खराब होने के चलते उनका हेलीकॉप्टर टिहरी से वापस लौट गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को घटना की विस्तृत और गहन जांच के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली से घटना की जानकारी ली। रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे की जांच एडीएम प्रशासन अभिषेक त्रिपाठी को सौंपी गई है।