ऑनलाइन फूड डिलीवर कंपनी जोमैटो और स्वीगी समेत अन्य कंपनियों के डिलीवरी बॉय बनकर मादक पदार्थो की तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त शख्स पर दून पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने इस संबंध में मिल रही शिकायतों के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है, कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में घरेलू सामान व भोजन की होम डिलीवरी करने वाली एजेंसियों के साथ बैठक कर उनके डिलीवरी ब्वाय की जानकारी लेते हुए लिस्ट तैयार करें।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भोजन और अन्य घरेलू सामान डिलीवरी करने वालों और लोन रिकवरी एजेंटों को हफ्ते में तीन बार थानों में हाजिरी लगानी होगी। इस संबंध में पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए सभी डिलीवरी बॉय और लोन रिकवरी एजेंटों के दो दिनों में सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। यह अभियान रविवार से शुरू हो जाएगा।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा, कि घरों में भोजन सप्लाई करने की आड़ में रेकी करने की बात को नकारा नहीं जा सकता है, इसलिए हर गतिविधियों पर नजर रखना अत्यंत जरूरी है। कंपनियों के पदाधिकारी को भी सख्त हिदायत दी जा रही है, कि बिना सत्यापन के किसी भी कर्मचारी को काम पर ना रखा जाए। इसके साथ ही पूर्व में जो कर्मचारी कार्य कर रहे है, उन सभी का सत्यापन पूर्ण होना चाहिए।
फ़ूड डिलीवरी बॉयज व बैंकों के लोन रिकवरी एजेंटों पर कसेगा #दून_पुलिस का शिकंजा।
DIG/SSP देहरादून, #श्री_दलीप_सिंह_कुँवर ने जनपद के सभी थानों को SWIGGY/ ZOMATO व अन्य फ़ूड डिलीवरी कंपनियों के डिलीवरी बॉयज व बैंकों के लोन रिकवरी एजेंटो के सत्यापन करने के दिये निर्देश। pic.twitter.com/SRsk3LHWQa
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) July 23, 2023
एसएसपी ने बताया, कि अलग-अलग बैंक और फाइनेंस कंपनियों ने कलेक्शन एजेंट को नियुक्त कर रखा होता है। कलेक्शन एजेंट बिना किसी सुरक्षा के ही मोटी रकम लेकर जाते है। इस लापरवाही से लूट, डकैती और हत्या की संभावना बढ़ती है, इसलिए ऐसे सभी पदाधिकारियों को बुलाकर हिदायत दी जाएगी। इसके साथ ही वाहनों के रिकवरी एजेंट की पृष्टभूमि की जानकारी के लिए सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
पुलिस के अनुसार, फूड डिलीवरी की आड़ में शराब और मादक पदार्थ की डिलीवरी करने की लगातार शिकायतें मिल रही है। पूर्व में भी फूड डिलीवरी बॉयज और बैंक रिकवरी एजेंटों की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के मामले प्रकाश में आ चुके है। दून पुलिस के कप्तान द्वारा यह स्पष्ट किया गया है, कि यदि किसी डिलीवरी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाते है, तो संबंधित डिलीवरी ब्वॉय के अतिरिक्त संबंधित कंपनी के विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, क्लेमेंटटाउन पुलिस ने पिछले वर्ष 30 अगस्त को तीन फूड डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया था। इन्होंने दो दिन पहले एक महिला का मोबाइल चोरी किया था। आरोपितों की तलाशी के दौरान उनसे स्मैक और साढ़े तीन लाख रुपए बरामद किए गए थे। आरोपियों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई थी, जिनका इस्तेमाल फूड डिलीवरी के लिए किया जाता था। आरोपितों ने स्मैक बेचकर क्षेत्र में फ्लैट भी खरीद रखा था।