मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (24 जुलाई 2023) को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस दौरान सीएम धामी ने राज्य में सड़क कनेक्टिविटी को लेकर केंद्रीय मंत्री से चर्चा की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कंडाली (बिच्छु घास) से बनी स्टॉल के साथ ही राज्य के अन्य स्थानीय उत्पाद भी भेंट किए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। सोमवार को केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट के दौरान सीएम धामी ने CIRF के ₹250 करोड़ के प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान करने, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा से क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय राजमार्गों को सुचारू किए जाने, राष्ट्रीय राजमार्ग-109 सुधार एवं चौड़ीकरण कार्य के लिये उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेंसी के रूप में नामित किये जाने की स्वीकृति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया।
The Chief Minister requested the Union Minister to pay the amount under FDR (C) for smoothening the national highways damaged by the calamity, located in the hilly areas of Uttarakhand. The Union Minister said that for this a proposal should be sent again under flood damage…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 24, 2023
सीएम धामी ने मसूरी की महत्वपूर्ण 02-लेन टनल परियोजना, देहरादून रिंग रोड निर्माण कार्य सहित जौलजीबी मार्ग के चौड़ीकरण, पिथौरागढ़ से जौलिंगकांग के मध्य टनल निर्माण, दारमा घाटी एवं जोहार घाटी को जोड़ने के उद्देश्य से इनके मध्य सिपू से तोला तक टनल निर्माण, मिलम (पिथौरागढ़) से लप्थल (चमोली) तक टनल निर्माण सहित विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया।