देवभूमि उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड देखने को मिल रही है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदान तक कुदरत कहर बरपा रही है। पहाड़ी इलाकों में जलस्तर बढ़ने से नदी-नाले उफानयें हुए है। सड़को पर बारिश के बाद मलबा फैलने से मार्ग बाधित है। वहीं, गंगोत्री, यमुनोत्री और बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर बंद है।
समाचार एजेंसी एनआई उत्तराखंड की रिपोर्ट के अनुसार, “धरासू के पास भारी चट्टानी मलबा गिरने से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर यातायात ठप हो गया है। उत्तरकाशी जिला पुलिस के मुताबिक, कई यात्री सड़क के दोनों ओर फंसे हुए हैं।”
#WATCH | Uttarakhand: Traffic on the Rishikesh-Gangotri highway has come to a standstill due to heavy rock debris falling near Dharasu. Several commuters are stuck on both sides of the road: Uttarkashi District Police pic.twitter.com/eR6Pso1424
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 26, 2023
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने मीडिया को जानकारी दी, कि अगले कुछ दिन पूरे राज्य में तेज बारिश और बिजली चमकने के आसार है। फिलहाल प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में अगले पांच दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तराखंड के सभी क्षेत्रों में आगामी 30 जुलाई तक आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और और कुछ स्थानों पर भारी बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है।
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) July 26, 2023
पिछले 24 घंटे में देहरादून के आसपास के अधिकत्तर क्षेत्रों में भारी वर्षा दर्ज की गई। चकराता के पास कोटी में 117 मिमी वर्षा, जबकि सहस्रधारा रोड की ओर 107 मिमी वर्षा दर्ज की गई। शहर में 70 मिमी और जौलीग्रांट क्षेत्र में 50 मिमी वर्षा हुई। मौसम विभाग ने देहरादून समेत चमोली, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ में भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जनपदों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों पड़ने की संभावना जताई है।