अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जल्द ही हर्रावाला रेलवे स्टेशन का भव्य कायाकल्प किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को वर्चुअल माधयम से हर्रावाला रेलवे स्टेशन के कायाकल्प कार्यों का शिलान्यास करेंगे। योजना में मुरादाबाद मंडल के 12 स्टेशनों का चयन हुआ है, जिसमें हर्रावाला स्टेशन का नाम भी शामिल है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन में यात्रियों के लिए विभिन्न आधुनिक सुविधाएं जुटाई जाएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हर्रावाला रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिए स्टेशन के आसपास की चयनित जमीन का अधिग्रहण भी किया जाना है। रेलवे स्टेशन में वाशिंग लाइन, स्टाफ क्वार्टर, ओवरहेड टैंक,लिफ्ट, स्टेशन की इमारत में सुधार, स्वचालित सीढ़ियां, फ्री वाई-फाई एवं दिव्यांग जनों के लिए सुविधाएं समेत अन्य सुविधाओं को विकसित किया जायेगा।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने मीडिया को जानकारी दी है, कि अमृत भारत स्टेशन योजना में हर्रावाला और रुड़की को शामिल किया गया है। 6 अगस्त को हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम के लिए रेलवे कार्य योजना तैयार कर रहा है। जल्द की कार्य योजना की जानकारी साझा की जाएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे की हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर 24 बोगियों की ट्रेन लाने की योजना है। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म का विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही माल गाड़ियों के लिए अलग ट्रैक तैयार किया जाएगा। हर्रावाला रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिए स्टेशन के आसपास की भूमि का भी अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है।