मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। हिमालयी क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते ख़राब मौसम के आसार बन रहे है। वहीं बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका में मलबा व बोल्डर आने से लगभग चार घंटे तक यातायात बाधित रहा। इस कारण बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की लाइन लग गई।
Uttarakhand | Badrinath National Highway is blocked at Nandaprayag and Chhinka due to falling of debris: Chamoli Police pic.twitter.com/05OoXoDWlW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 3, 2023
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तर भारत में मानसून की बारिश का क्रम और हिमालयी क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण उत्तराखंड में भारी वर्षा के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों का दौर जारी रहने के आसार है।
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 03.08.2023 pic.twitter.com/n0hMIJSfTg
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 3, 2023
वहीं देहरादून में सुबह से मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर बाद देहरादून समेत अन्य जिलों में अचानक बादल आने और बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। लगभग एक घंटे की बारिश से कई इलाके पानी-पानी हो गए। इस दौरान सड़को से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा l