भारतीय रेलवे अब आधुनिकीकरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में रविवार (6 अगस्त 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 508 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास किया गया है। इस सूची में लालकुआं और हर्रावाला रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। इन दोनों स्टेशनों पर शिलान्यास के मौके पर राज्यपाल, सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट समेत तमाम लोग शामिल हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देहरादून स्थित हर्रावाला रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। अमृत भारत स्टेशन योजना का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, देश विकसित होने की तरफ कदम बढ़ा रहा है। रेलवे के इतिहास की नई शुरुआत होगी। देश के पास नई ऊर्जा और नया संकल्प है।
Amrit Bharat Station Yojana – An embodiment of modern Indian Railways.
#AmritBharatStations pic.twitter.com/zgGdXZUJzx
— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 6, 2023
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कालखंड में रेलवे की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, उत्तराखंड में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन एक ऐतिहासिक कार्य है, सीएम धामी ने कहा, कि 2014 के बाद से देश में रेलवे में बड़े बदलाव हुए है और इन सालों में 5243 किलोमीटर की नई रेल लाइन भी बिछी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में जानकारी दी, “हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड के हर्रावाला, रुड़की और लालकुआं रेलवे स्टेशन को सम्मिलित किए जाने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक आभार !”
हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर 'अमृत भारत स्टेशन' योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तराखण्ड के हर्रावाला, रुड़की और लालकुआं रेलवे स्टेशन को सम्मिलित किए जाने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक आभार !
अमृत… pic.twitter.com/YEOL1EfhPJ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 6, 2023
सीएम धामी ने कहा, “अमृत भारत स्टेशन योजना रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और नए भारत का प्रतिबिंब है। आने वाले समय में इन रेलवे स्टेशनों को यात्रियों के लिए सुगम और सुरक्षित बनाने के साथ ही विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा। स्टेशन बिल्डिंग के डिजाइन में देवभूमि उत्तराखण्ड की संस्कृति, विरासत और वास्तुकला की झलक भी दिखाई देगी।”
उन्होंने कहा, “गत नौ वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम भारतीय रेल के स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहे हैं। प्रदेश में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य तेजी से किया जा रहा है, आने वाले समय में यह रेल परियोजना देवभूमि उत्तराखण्ड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।”
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मुरादाबाद मंडल के 12 स्टेशन शामिल है। 30 करोड़ की लागत से देहरादून के हर्रावाला स्टेशन का, 29 करोड़ की लागत से हरिद्वार के रुड़की रेलवे स्टेशन व 23 करोड़ की लागत से नैनीताल जनपद के लालकुआं स्टेशन का कायाकल्प होना है। इस अवसर पर राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद नरेश बंसल, मेयर सुनील उनियाल गामा, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।