उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश जाने वाले भारतीय छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान करते हुए मंगलवार (8 अगस्त 2023) को यूरोपीय देश फ्रांस ने कहा है, कि जिन भारतीय छात्रों ने फ्रांस में केवल एक सेमेस्टर भी बिताया है, वे अब पांच साल के अल्पकालिक शेंगेन वीजा के लिए पात्र होंगे। फ्रांसीसी दूतावास ने कहा, कि वर्ष 2030 तक भारत से 30,000 छात्रों का स्वागत करने का उसका लक्ष्य अकादमिक उत्कृष्टता, सांस्कृतिक संबंधों और दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक दोस्ती को बढ़ावा देना है।
France to hold education fairs in India to attract Indian students. In line with PM Modi's Paris visit that saw key focus on people to people engagement. President Emmanuel Macron announced France’s goal to welcome 30,000 students from India by 2030. French embassy statement: pic.twitter.com/mV1ah30Jlr
— Sidhant Sibal (@sidhant) August 8, 2023
उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले महीने फ्रांस दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने घोषणा की थी, कि जो छात्र मास्टर डिग्री की पढाई कर रहे हैं उन्हें अब पांच वर्ष के दीर्घकालीन अवधि के लिए पोस्ट स्टडी वीजा दिया जाएगा । पीएम मोदी ने कहा था, कि पिछली बार जब मैं फ्रांस आया था, तो यह तय हुआ था, कि यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को पढ़ाई के बाद दो साल का वर्किंग वीजा दिया जाए। हालांकि अब यह तय हुआ है, कि जो छात्र फ्रांस में मास्टर डिग्री हासिल कर रहे है, उन्हें अध्ययन के बाद पांच साल के लंबे वक्त का वर्किंग वीजा दिया जाए।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसीसी दूतावास ने कार्यक्रम का विवरण देते हुए कहा, कि जिन भारतीय छात्रों के पास मास्टर डिग्री अथवा उससे उच्च उपाधि है और उन्होंने फ्रांस में अध्ययन करते हुए कम से कम एक सेमेस्टर बिताया है, वे पांच साल के अल्पकालिक शेंगेन वीजा के लिए पात्र है। दूतावास ने बयान में कहा है, कि यह पूर्व भारतीय छात्रों के लिए एक विशेष प्रावधान है, जो उन्हें फ्रांस और उनके फ्रांसीसी समकक्षों के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखने में सक्षम बनाता है।
Say, Bonjour France!
On July 14 in Paris, President @EmmanuelMacron and Prime Minister @NarendraModi announced major initiatives to boost 🇫🇷🇮🇳 student mobility.
Check out new opportunities for Indian students and alumni: 👩🎓👨🎓 @ifiofficiel https://t.co/aO8VbaNRI5— French Embassy in India 🇫🇷🇪🇺 (@FranceinIndia) August 8, 2023
फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनैन ने कहा, कि छात्रों के लाभ के लिए पेरिस में राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए गए फैसलों को लागू करने के लिए हमारी टीमें कठिन परिश्रम कर रही है। उन्होंने कहा, कि फ्रांस सदैव एक समावेशी और विविधतापूर्ण राष्ट्र रहा है, जो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विश्व स्तरीय शिक्षा के अवसरों को भारतीय छात्रों के साथ साझा करने के लिए बेहद उत्सुक है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्रांसीसी दूतावास और फ्रांसीसी संस्थान द्वारा चार प्रमुख भारतीय शहरों में क्रमशः चेन्नई (8 अक्तूबर), कलकत्ता (11 अक्तूबर), दिल्ली (13 अक्तूबर) और मुंबई (15 अक्तूबर) में शिक्षा मेला आयोजित किया जा रहा है। यह भारतीय छात्रों और उनके अभिभावकों को मेले में उपस्थित 40 से अधिक फ्रांसीसी उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने और अध्ययन विकल्पों की एक विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा।