अभिनेता सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के पहले दिन भारी संख्या में दर्शक इस फिल्म को देखने थियेटर में पहुंचे। सनी देओल की फिल्म का ओपनिंग डे का कलेक्शन भी वैसा ही रहा है, जैसी उम्मीद की जा रही थी। फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है और बंपर एडवांस बुकिंग के बाद ज्यादातर सिनेमाघर 50 प्रतिशत से अधिक फुल रहे।
सनी देओल स्टारर गदर 2 देश भर की लगभग 4 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई है। पिंकविला के अनुसार, फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज पहले से ही था और फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ का कलेक्शन भी कर लिया है। हालांकि ये एक संभावित आंकड़ा बताया जा रहा है। शनिवार को स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी, कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन कैसा रहा है।
फिल्म समीक्षकों के अनुसार, वीकेंड का फायदा गदर 2 को मिल सकता है। शनिवार और रविवार को अवकाश और मंगलवार को 15 अगस्त की छुट्टी के चलते अगले चार दिनों में फिल्म और भी ज्यादा कारोबार कर सकती है। वहीं फिल्म की बात करे, तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता, कि सनी देओल ने पूरी फिल्म को अपने कंधे पर ढोया है। सनी देओल फिल्म में इतनी सहजता और ऊर्जा से अभिनय कर रहे है, जो इस बेहतरीन अभिनेता की ताकत को दर्शाता है।
गौरतलब है, कि सनी देओल को कभी उतना वर्सटाइल अभिनेता नहीं माना गया, क्योंकि उनका अपना एक अलग अंदाज रहा है, लेकिन समय-समय पर उन्होंने अर्जुन, घायल, घातक, दामिनी, और यमला पगला दीवाना जैसी कई अन्य फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से साबित किया है, कि वो इसके साथ-साथ बहुत कुछ कर सकते है। उनके अंदाज़ को कई रूपों में ढाला जा सकता है।
22 साल बाद आज भी गदर का पर्यायवाची सिर्फ सनी देओल ही है। सनी देओल के फैंस इस फिल्म से निराश नहीं होंगे। 67 वर्ष की उम्र में भी उन्होंने अपना लोहा मनवाया है। वहीं उत्कर्ष शर्मा जो फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे है। उन्हें भी फिल्म में अच्छी-खासी फुटेज दी गई है। उत्कर्ष शर्मा को 5 साल बाद ‘गदर 2’ के जरिए रिलॉन्च करने की कोशिश की गई है। फिल्म में सिमरत कौर अच्छी लगी हैं और उन्हें 70 के दशक की एक लड़की के किरदार में ढाला गया है।
फिल्म में मुख्य विलेन की भूमिका मनीष वाधवा निभा रहे है। ‘गदर 2’ में पाकिस्तानी जनरल के रूप में वो ठीकठाक दिखे है। गदर 2’ के संगीत में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। वहीं अमीषा पटेल का रोल फिल्म में बहुत ज्यादा नहीं है। गानों के अलावा अधिकतर दृश्यों में वो कभी बेटे तो कभी पति के लिए विलाप करती हुई ही दिखी है। कुल मिला कर गदर 2 फिल्म को थिएटर में एक बार जाकर अनुभव जरूर करना चाहिए।