हॉकी के एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला भारत ने जीत लिया है। भारत ने चौथी बार एशियन हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीता है। भारत सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट को जीतने वाला देश भी बन गया है। इस टूनार्मेंट में भाग लेने वाली छह टीमों में भारत को ग्रुप राउंड में एक भी हार नहीं मिली थी। वहीं भारत ही ऐसी एकमात्र टीम है, जिसे किसी भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
मलयेशिया के खिलाफ खेले गए बेहद रोमांचक फाइनल मैच में भारत एक समय 1-3 से पीछे चल रहा था, इसके बाद तीसरे क्वार्टर में एक मिनट के अंदर दो गोल दाग कर टीम इंडिया ने मैच में धमाकेदार वापसी की। वहीं चौथे क्वार्टर में चौथा गोल दाग भारतीय टीम ने 4-3 से मैच जीतकर चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला जीत लिया।
गौरतलब है, कि अब भारत सबसे ज्यादा चार बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला देश बन गया है। इससे पहले पाकिस्तान तीन बार यह टूर्नामेंट जीत चुका है। इससे पूर्व भारत 2011, 2016 और 2018 में यह प्रतियोगिता जीत चुका है। वहीं 2018 में भारत और पाक को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था। इसकी वजह यह थी, कि बारिश के चलते फाइनल मैच रद्द हो गया था। अब पांच साल बाद एक बार टीम इंडिया फिर से चैंपियन बनी है।
भारतीय हॉकी टीम को अब हांगझोऊ एशियन गेम्स में भाग लेना है। ऐसे में इस शानदार जीत से टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मनोबल जरूर बढ़ा होगा। भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश में खुशी का माहौल है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज हस्तियों ने टीम इंडिया के जबरदस्त खेल की प्रसंशा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी टीम इंडिया को जीत की शुभकामना दी गई है।
Congratulations to our Men's Hockey Team on the spectacular victory in the Asian Championship! This is India's 4th triumph and it showcases the tireless dedication, rigorous training and unyielding determination of our players. Their extraordinary performance has ignited immense… pic.twitter.com/JRY2MSDx7Y
— Narendra Modi (@narendramodi) August 12, 2023
गौरतलब है, कि टूर्नामेंट में छह टीमें मैदान पर उतरी थी। पाकिस्तान और चीन की टीमें नॉकआउट तक का सफर तय नहीं कर सकी थी। सभी टीमों ने ग्रुप स्टेज तक 5-5 मैच खेले है, जबकि टीम इंडिया ने अंकतालिका में 13 पॉइंट्स हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अभी तक बेहद उम्दा प्रदर्शन किया है। वह इस टूर्नामेंट में अभी तक 8 गोल दाग चुके है। इसके साथ ही वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी है।