उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही रुक रूककर वर्षा और भूस्खलन के कारण पर्वतीय जिलों में जनजीवन पटरी से उतर गया है। प्रदेश में सोमवार 14 अगस्त को भी सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि के चलते गंगा नदी हरिद्वार और ऋषिकेश में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। भारी बारिश के कारण गंगोत्री-यमुनोत्री और बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित है। वहीं यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में मूसलाधार बारिश से यमुना नदी सहित सहायक नदी-नाले उफान पर है।
उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों से फोन पर स्थिति का जायजा लिया। सीएम धामी ने ट्विटर संदेश के माध्यम से जानकारी दी, “उत्तराखण्ड में हो रही भारी बारिश के संबंध में शासकीय आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं वहां किए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की।”
उत्तराखण्ड में हो रही भारी बारिश के संबंध में शासकीय आवास पर उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं वहां किए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
जनपद पौड़ी में अतिवृष्टि के कारण कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।… pic.twitter.com/GxpS4orKro
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 14, 2023
सीएम धामी ने कहा, “जनपद पौड़ी में अतिवृष्टि के कारण कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रार्थना करता हूँ। मुख्यमंत्री ने SDRF और जिला प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुई हैं, साथ ही घायलों को समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।
उच्चस्तरीय बैठक के दौरान, सीएम धामी ने भारी बारिश के दृष्टिगत सभी अधिकारियों, SDRF की टीमों एवं राहत एवं बचाव में लगे सभी दलों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा, प्रदेश में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न हर परिस्थिति की स्वयं भी मॉनिटरिंग कर रहा हूँ। आईएमडी के अनुसार, सोमवार को देहरादून, पौडी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश / गरज के साथ बिजली गिरने और बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बारिश होने की संभावना है।
समाचार एजेंसी ANI उत्तराखंड की रिपोर्ट के अनुसार, “एसडीआरएफ ने देहरादून जिले के रायवाला क्षेत्र में सोंग नदी के उफान के कारण डूबे घर से एक गर्भवती महिला सहित छह लोगों को रेस्क्यू किया है। बचाव दल ने गर्भवती महिला को स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट एसडीआरएफ कल से राज्य भर में भारी बारिश के कारण प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे है।
Uttarakhand SDRF has rescued six people including a pregnant woman from a house that was submerged due to the overflowing Song river in the Raiwala area of the Dehradun district. The pregnant woman has been shifted to a local hospital.
(Photo source: SDRF) pic.twitter.com/y8xv3YoBOS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 14, 2023
उत्तराखंड में मानसून की बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन से जनजीवन बेहाल है। प्रदेश में आज दून समेत सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के आशंका के मद्देनजर मौसम विभाग ने इन स्थानों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी में ऊफान आने से ढालवाला में नदी किनारे खड़ा ट्रक नदी में बह गया। वहीं देहरादून के मालदेवता में कॉलेज का भवन भारी बारिश के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।
#WATCH | A college building collapsed due to incessant rainfall in Dehradun, Uttarakhand.
(Source: Dehradun Police) https://t.co/i4dpSQs2MH pic.twitter.com/1XhTLTafCi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 14, 2023
उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया, जिला प्रशासन की ओर से जिले के कई इलाकों में भूस्खलन होने से अप्रिय घटना होने की संभावना जताई है। ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों और एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए गए है।