मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को नमन किया। सीएम धामी ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों एवं पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को विशिष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया। इसके साथ ही फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राज्यहित में विभिन्न महत्वपूर्ण घोषाणाएं भी की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इससे पहले सुबह शासकीय आवास परिसर में ध्वजारोहण कर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन किया। इस दौरान सीएम धामी ने उपस्थित सभी नागरिको को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। साथ ही देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। आज भारत समर्थ, समरस एवं शक्तिशाली भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आमजन में राष्ट्र के प्रति समर्पण का एक नया भाव जागृत हुआ है और आज हमारा देश पहले से अधिक संगठित, सशक्त और सुरक्षित हो रहा है।”
देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों एवं पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को विशिष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया, साथ ही फोटो प्रदर्शनी का… pic.twitter.com/frDbjNIY9h
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 15, 2023
सीएम धामी ने कहा, अभी मानसून सक्रिय है। प्रदेश में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि से प्रदेश में हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में अतिवृष्टि से हताहत हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “मैं राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और उन्हें आश्वस्त करता हूं कि इस घड़ी में मेरी सरकार पूरी तरह से उनके साथ है।”
इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने स्वतंत्रता दिवस पर देश एवं प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, महान स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी एवं सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा, “हम सभी संकल्प लें, कि देश-प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। यही प्रयास आजादी के नायकों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।