उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन से जनजीवन बेहाल है। हालांकि फिलहाल अब राज्य में भारी वर्षा का दौर कुछ हद तक थम गया है। वहीं मौसम के कुछ हद तक सही होने से चारधाम यात्रा सुचारू हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले पांच दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने का अनुमान है।
गौरतलब है, कि उत्तराखंड में जून माह से मानसून के शुरू होने के बाद से ही बारिश के चलते पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त है। फिलहाल गुरुवार को राज्य के अधिकत्तर क्षेत्रों में आसमान में आंशिक बादलों के बीच धूप खिली रही। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में आगामी पांच दिनों में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम के मिजाज में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 18.08.2023 pic.twitter.com/uyiQusOSAj
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) August 18, 2023
टिहरी, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में शनिवार को आज तीव्र बौछारों के कुछ दौर चल सकते हैं। वहीं अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बूंदाबांदी की आशंका है। इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, शनिवार को कुछ जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है। अगले दो दिन बारिश से थोड़ी राहत मिलने के आसार है। 22 अगस्त के बाद राज्य के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश की आशंका है।