टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की T- 20 शृंखला का पहला मैच भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से जीत लिया है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करते हुए भारत ने आयरलैंड को सात विकेट पर 139 रनों पर समेट दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 6.5 ओवर में दो विकेट खोकर 47 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद बारिश की वजह से खेल बाधित हो गया और भारत डकवर्थ लुईस नियम के तहत दो रन से मैच जीत गया।
इस मैच में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 139 का स्कोर बनाया। इसके बाद मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने दो विकेट पर 6.5 ओवर में 47 रन का स्कोर बना लिया था, लेकिन इसके बाद बारिश के चलते मैदान पर खेल रुक गया। बारिश नहीं रुकने के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत टीम इंडिया ने यह मैच दो रन से जीत लिया और तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
गौरतलब है, कि आयरलैंड टीम के बल्लेबाज बैरी मैकार्थी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 51 रनों की पारी खेली, जबकि कर्टिस कैम्फर ने 39 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप ने एक विकेट झटका। भारत के लिए यशस्वी ने 24 और ऋतुराज ने 19 रन बनाए। सीरीज का अगला T-20 मैच रविवार को खेला जायेगा।