अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जमकर कारोबार कर रही है। फिल्म अपनी तूफानी रफ्तार से कमाई करते हुए 400 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है। फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ अभिनेता मनीष वाधवा की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में उन्होंने पाकिस्तानी जनरल की भूमिका निभाई है।
इसी बीच मनीष वाधवा अपने ससुर शशिकांत सूरी की अस्थियां लेकर धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। हरकी पैड़ी में उनके तीर्थ पुरोहित कन्हैया मल्ल, अनमोल मल्ल ने ब्रह्मकुंड पर वैदिक विधि के द्वारा उनके ससुर की अस्थियो का विसर्जन कर्म कराया। अस्थि विसर्जन के बाद मनीष वाधवा ने पिंडदान कर्म कुशावर्त घाट पर संपन्न कराए।
एक्टर मनीष वाधवा (#ManishWadhwa) अपने ससुर शशिकांत सूरी की अस्थियां लेकर हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पहुंचे। श्री गंगा सभा सचिव उज्ज्वल पंडित ने बताया कि उनके तीर्थ पुरोहित कन्हैया मल्ल, अनमोल मल्ल के माध्यम से ब्रह्मकुंड पर अस्थि प्रवाह किया गया। उसके बाद मनीष वाधवा ने अन्य… pic.twitter.com/M4MiLQRVx3
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 24, 2023
हरिद्वार यात्रा के दौरान अभिनेता के साथ उनका बेटा, बहन व उनकी भांजी भी मौजूद थी। अभिनेता मनीष वाधवा ने अस्थि विसर्जन के उपरांत अपने तीर्थ पुरोहित की गद्दी पंडित मोतिराम जोतीराम, कमलकांत मल्ल फर्म पर पूर्वजो की वंशावली में नाम भी दर्ज कराया। इस अवसर पर र तीर्थ पुरोहित शगुन भगत, श्री गंगा सभा सचिव उज्जवल पंडित उपस्थित रहे।