मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (29 अगस्त 2023) को राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राज्य के 98 पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’ का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने कहा “आज खेल का कोई भी क्षेत्र हो भारत का झंडा शान से लहराता है। प्रधानमंत्री जी ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया अभियान की शुरुआत की। हमारी प्राथमिकता भी राज्य में खेलों को बढ़ावा देने की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी दी, “आज हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देहरादून में “मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना” का शुभारंभ किया। इस योजना से प्रदेश के 14 से 23 वर्ष के 2600 खिलाड़ी लाभान्वित होंगे, जिसके माध्यम से प्रत्येक खिलाड़ी को प्रतिमाह ₹2 हजार की छात्रवृत्ति एवं खेल संबंधी उपकरण लेने के लिए प्रतिवर्ष ₹10 हजार प्रदान किए जाएंगे।”
आज हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देहरादून में "मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना" का शुभारंभ किया। इस योजना से प्रदेश के 14 से 23 वर्ष के 2600 खिलाड़ी लाभान्वित होंगे, जिसके माध्यम से प्रत्येक खिलाड़ी को प्रतिमाह… pic.twitter.com/uVUN02WprF
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 29, 2023
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत खिलाड़ियों को चेक प्रदान करने के साथ ही पैरालंपिक खिलाड़ियों एवं नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता अपर पुलिस महानिदेशक श्री अमित सिन्हा जी को भी सम्मानित किया।
सीएम धामी ने कहा, “मेजर ध्यानचंद जी द्वारा किए गए कार्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनका जीवन हमको यह भी प्रेरणा देता है कि यदि व्यक्ति के भीतर संकल्प शक्ति हो तो अभाव कितने भी हो हम सफलता को अवश्य प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शक्तिशाली, समरस, गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने मन की बात के 104वें कार्यक्रम में खिलाड़ियों से वार्ता कर उनका मनोबल बढ़ाया।