मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार (6 सितंबर 2023) को ननूरखेड़ा, देहरादून स्थित शिक्षा निदेशालय में सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। रोजगार समारोह में सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के द्वितीय चरण में कुल 129 सहायक अध्यापकों (एल.टी.) को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। साथ ही सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में 880 सहायक अध्यापकों (एल.टी.) को नियुक्ति प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर सभी चयनित शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि नियुक्ति पाने वाले सभी शिक्षकों पर भविष्य के कर्णधारों को तैयार करने की बड़ी जिम्मेदारी है। सभी अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ऊर्जा एवं नवाचार के साथ कार्य करें। जन सेवा करने का जो मौका मिला है, ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें।
सीएम धामी ने कहा, “नियुक्ति पाने वाले सभी शिक्षकों पर भविष्य के कर्णधारों को तैयार करने की बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे विश्वास है कि आप सभी पूर्ण समर्पण भाव के साथ अपने इन कर्तव्यों का निर्वहन अवश्य करेंगे। राज्य में युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने हेतु हमारी सरकार द्वारा रोजगार एवं स्वरोजगार की दिशा में तेज गति से कार्य किया जा रहा है।”
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami distributes appointment letters to selected teachers in the graduate pay scale, in Dehradun pic.twitter.com/EchF4zLsHc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 6, 2023
उन्होंने कहा, कि भारत ने आजादी के अमृतकाल में प्रवेश कर दिया है। नये भारत के निर्माण में हमारे युवा पीढ़ी की अहम भूमिका होगी। हमारे नौनिहालों के भविष्य के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सीएम धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सशक्त, समृद्ध एवं शक्तिशाली भारत के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत को अलग पहचान मिली है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत वसुधैव कुटुंबकम् की भावना से आगे बढ़ रहा है। कोरोना काल में भारत ने अनेक देशों को कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराई। भारत को जी-20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला। देश के अनेक हिस्सों में जी-20 की बैठकें आयोजित की गई। उत्तराखंड में G-20 की तीन बैठकें आयोजित की गई। इन बैठकों से उत्तराखंड को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिली है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, कि सहायक अध्यापकों की नियुक्ति होने से कई स्कूलों में अध्यापकों की कमी पूरी होगी। कैबिनेट मंत्री ने सभी चयनित शिक्षकों से कहा, कि शुरूआती सालों में दुर्गम क्षेत्रों में सेवा जरूर करें। उन्होंने कहा, कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है।
कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा काऊ, सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, अपर सचिव श्रीमती रंजना राजगुरू, महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।