भारत चीन सीमा पर चल रहे तनाव के बीच लद्दाख में पैंगोंग भारत-चीन के सैनिकों के बीच फिर से झड़प होने की सूचना आयी है। यह झड़प 29-30 अगस्त की रात को हुई है। जबाबी कारवाही में भारतीय सेना ने चीन की सैनिकों की घुसपैठ का करारा जवाब दिया।
इस बार चीन की ओर से नया मोर्चा खोलने का प्रयास किया गया चीन की ओर से नई घुसपैठ पैंगोंग झील के दक्षिणी छोर पर घुसने की कोशिश की यह झड़प ऐसे समय हुई है। जब दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव को कम करने के लिए बातचीत का दौर जारी है। हालांकि झड़प से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
चीन की चालबाजी को लेकर भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है। चीन एक तरफ बातचीत का नाटक करता है दूसरी तरफ उसकी सेना घुसपैठ को कोशिश कर रही है। भारतीय सेना ने चीन के सैनिकों की गुस्ताखी का करारा जवाब दिया।
यह झड़प 29 अगस्त की रात में हुई। झड़प के बाद रविवार को एक हाईलेवल मीटिंग रखी गई थी। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस बिपिन रावत और आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे मौजूद, एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया, एनएसए अजीत डोभाल थे। वहीं चशूल में आज भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की बातचीत हो रही है।
गौरतलब है कि गलवन घाटी में 15-16 जून की रात भारतीय और चीनी सैनिकों में हिंसक झड़प हुई थी। इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। झड़प में चीन के सेना के 43 सैनिक भी हताहत हुए थे।
https://youtu.be/NM1l4dxjl7w