भारतीय टीम ने रिजर्व-डे के दिन सोमवार (11 सितंबर 2023) को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को सुपर-4 के एक मुकाबले में 288 रन से हरा दिया है। गौरतलब है, कि बारिश से उत्पन्न रुकावट के चलते यह मैच दो दिन में खत्म हुआ। बीते रविवार (10 सितंबर) को मैच शुरू हुआ, लेकिन भारी बारिश की वजह से मुकाबला पूरा नहीं खेला जा सका। भारत ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे।
सोमवार को मैच का रिजर्व डे था। भारतीय टीम ने सोमवार को आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाकर विपक्षी टीम को विशाल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों के सामने ढ़ेर हो गई। बता दें, भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सुपर-4 मैच में 228 रन से हराकर वनडे में पाकिस्तान के विरुद्ध सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया।
Largest margin of victory for 🇮🇳 against Pakistan in men's ODIs ✅
A terrific result for India 👏#AsiaCup2023 | #PAKvIND | https://t.co/lVQWhUIzlk pic.twitter.com/V7XGWldfyt
— ICC (@ICC) September 11, 2023
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम का स्कोर जब 32 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन था, तब भारत को विजेता घोषित कर दिया गया।
दरअसल चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान के दो प्लेयर्स नसीम शाह और हारिस रऊफ मैदान में बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके, और इस तरह भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से रौंद दिया। उल्लेखनीय है, कि विराट कोहली और केएल राहुल के नाबाद शतकों और शतकीय साझेदारी से भारत ने बारिश से प्रभावित एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट पर 356 रन बनाए।
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 47वें शतक के दौरान 94 गेंद में 9 चौकों और 3 छक्कों की सहायता से नाबाद 122 रन बनाए। कोहली ने केएल राहुल (नाबाद 111 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन की बेहतरीन अटूट साझेदारी भी की। वहीं कुलदीप यादव ने भी इस अहम मुकाबले में 5 विकेट चटकाए, जबकि बुमराह, शार्दुल और हार्दिक को 1-1 विकेट हासिल करने में सफलता प्राप्त हुई। बता दें, भारतीय टीम मंगलवार (12 सितंबर) को सुपर-4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।