बुधवार ( (13 सितंबर 2023) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा वर्चुअल ‘आयुष्मान भव’ अभियान का शुभारंभ किया गया। देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सुलभ बनाने के लिए चलाये जा रहे “आयुष्मान भवः” अभियान की शुरुआत के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित राजभवन में वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
देहरादून में आयोजित “आयुष्मान भवः” कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, “यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अंतिम छोड़ में खड़ी जनता को लाभ पहुंचाने के संकल्प को दर्शाता है। इस अभियान से हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में जन-जन तक पहुंचेंगे।”
“यह अभियान प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के अंतिम छोड़ में खड़ी जनता को लाभ पहुंचाने के संकल्प को दर्शाता है। इस अभियान से हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में जन-जन तक पहुंचेंगे।”: मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/iTSED4mKcU
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) September 13, 2023
सीएम धामी ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण को समर्पित केंद्र सरकार द्वारा अंत्योदय के लक्ष्य से प्रेरित, प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं बनाई जा रही हैं।” मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “पर्यावरण और विकास दोनों ही एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं। इकोनामी और इकोलॉजी के संतुलन को बनाते हुए हमें प्रदेश को आगे बढ़ाना है।”
उन्होंने कहा, “नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन अब तक का सफलतम समिट रहा है। देश में इस आयोजन के माध्यम से हमारे देश का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है।” सीएम धामी ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किए गए “आत्मनिर्भर भारत” से प्रेरित होकर प्रदेश स्तर पर शुरू किए गए “आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड” के लक्ष्य को सभी की सहभागिता के माध्यम से ही पाया जा सकता है।
समाचार एजेंसी ANI HindiNews एक्स ( पूर्व में ट्विटर) पोस्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान भारत की योजना शुरू की गई है। आयुष्मान कार्ड से सभी को अच्छा स्वास्थ्य मिला है। यह स्वास्थ्य योजना चारों दिशाओं में काम कर रही है, जिसका आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है।
प्रधानमंत्री द्वारा आयुष्मान भारत की योजना शुरू की गई है। आयुष्मान कार्ड से सभी को अच्छा स्वास्थ्य मिला है। यह स्वास्थ्य योजना चारों दिशाओं में काम कर रही है, जिसका आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है: देहरादून में आयुष्मान भवः अभियान के शुभारम्भ समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी pic.twitter.com/KbaRImi07d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “आयुष्मान भव: का उद्देश्य आयुष्मान कार्ड प्रदान करना, आभा आईडी उपलब्ध कराना और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं और रोग की स्थिति, जैसे गैर-संचारी रोग, तपेदिक और सिकल सेल रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया ‘आयुष्मान भव:’ अभियान एक व्यापक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा पहल है, जिसका उद्देश्य देश के हर गांव और शहर तक पहुंचने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की अधिकतम कवरेज प्रदान करना है। यह अभूतपूर्व पहल आयुष्मान भारत कार्यक्रम की सफलता पर आधारित है और स्वास्थ्य सेवाओं में परिवर्तन का प्रतीक है।
यह अभियान, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान लागू किया जाएगा, यह पूरे राष्ट्र और पूरे समाज के दृष्टिकोण का प्रतीक है। यह सरकारी क्षेत्रों, नागरिक समाज संगठनों और समुदायों को एक सामान्य मिशन के तहत एकजुट करता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके, कि प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी असमानता के आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों।