नेपालगंज से धर्मनगरी हरिद्वार आ रही ‘नेपाल भारत मैत्री सेवा’ बस सुबह चिड़ियापुर के नजदीक कोटावाली नदी को पार करते हुए बीच नदी में फंस गई। नदी के जलस्तर में हुई अचानक बढ़ोतरी से बस सवार यात्रियों की जान पर संकट बन आया। चीख-पुकार मचने पर आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।
समाचारी एजेंसी एएनआई/उत्तराखंड के ट्वीट के अनुसार, “बारिश के कारण उफनाई नदी में एक बस फंस गई। पुलिस ने बस को बचा लिया है और सभी 53 यात्री सुरक्षित है।
#WATCH | Haridwar: A bus got stuck in the river swollen due to rain. We have rescued the bus and saved the lives of all 53 passengers: Police pic.twitter.com/wL1GL0djAh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार (15 सितंबर 2023) की सुबह कोटावाली नदी में बस के फंसे होने की खबर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए श्यामपुर थाना पुलिस ने पुल के ऊपर से रस्सियों की सहायता से बस सवार यात्रियों को बाहर निकाला। वहीं नदी में जलस्तर अधिक बढ़ जाने के चलते कुछ यात्रियों को रस्सियों की सहायता से पुल के पिलर पर चढ़ाया गया। लगभग एक घंटे बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। रेस्क्यू के लिए लक्सर से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी।