उत्तराखंड में बीते दो दिनों से रूक-रुक कर हो रही बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से लोगों को बहुत हद तक राहत मिली है। वहीं देहरादून समेत राज्य के अधिकत्तर क्षेत्रों में एक बार फिर मानसून ने जोर पकड़ लिया है। हालाँकि मौसम के मिजाज में नरमी के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन सड़को पर जलभराव होने के चलते नागरिकों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है।
देहरादून में सुबह और शाम को हुई झमाझम वर्षा से कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। गुरुवार रात को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में तीव्र बौछारों के एक से दो दौर चले। वहीं रात्रि में आकाशीय बिजली चमकने के साथ बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बारिश हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, अगले दो दिनों तक देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के सभी जिलों में 18 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 15.09.2023 pic.twitter.com/VINkNagTLM
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) September 15, 2023
उल्लेखनीय है, कि मानसून के विदा लेने साथ ही चारधाम यात्रा ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री समेत हेमकुंड साहिब में दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों का आंकड़ा 40 लाख पार करने वाला है। अब तक सबसे अधिक 12.65 लाख यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए है। वर्तमान में प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री चारों धाम में दर्शन कर रहे है।