मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को दिल्ली से लौटने के बाद बनियावाला देहरादून स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में बेसहारा और निर्धन बच्चों के बीच पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर छात्रावास के बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों को उपहार देकर उनके साथ कुछ वक्त बिताया।
समाचार एजेंसी एएनआई/ उत्तराखंड ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी, “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बनियावाला स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास में केक काटने के समारोह में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने छात्रावास परिसर में पौधारोपण भी किया।”
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami participated in the cake-cutting ceremony at Netaji Subhash Chandra Bose Hostel in Baniawala on the eve of his birthday. The Chief Minister also planted saplings on the hostel campus. pic.twitter.com/ixCo4ELhYu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 15, 2023
जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सीएम धामी ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया और अपने हाथों से बच्चों को भोजन भी कराया। इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी गईं। अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आये। बच्चों ने दीप जलाकर, गायत्री मंत्र और गणेश वंदना करते हुए सीएम धामी के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की। सीएम धामी ने परिसर में पौधरोपण के बाद छात्रों से जीवन में पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
सीएम धामी ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा, जीवन में जो भी कार्य करें, पूर्ण मनोयोग के साथ करें। जीवन में जिस भी क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, उसके लिए अभी से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें। उन्होंने कहा, जब हम किसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करते हैं, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। जीवन में जिस भी क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, नेतृत्व की भूमिका में कार्य करें।
उल्लेखनीय है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर श्रीबदरीनाथ और श्रीकेदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। जिसमें देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की जाएगी। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मीडिया को जानकारी दी, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 16 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन है। इस दिन बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में विशेष पूजा कर उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की जाएगी।