रोमांच का शौक रखने वाले पर्यटकों के लिए कौडियाला मुनिकीरेती इको टूरिज्म जोन में शनिवार (16 सितंबर 2023) से राफ्टिंग की गतिविधियों का संचालन शुरू हो गया है। पहले चरण में प्रशासन द्वारा मरीन ड्राइव से शिवपुरी और क्लब हाउस से मुनिकिरेती तक राफ्टिंग संचालन की मंजूरी दी गई है।
उल्लेखनीय है, कि मानसून काल में गंगा नदी के जल में वृद्धि को देखते हुए सुरक्षा कारणों से जुलाई व अगस्त माह में राफ्टिंग को बंद रखा जाता है। दरअसल एक सितंबर से राफ्टिंग की गतिविधियां शुरू हो जाती है, लेकिन इस वर्ष गंगा में जलस्तर का वेग अधिक होने के चलते एक सितंबर से राफ्टिंग शुरू नहीं हो पाई।
बीते शुक्रवार को गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति से जुड़ी तकनीकी टीम ने गंगा नदी में उतरकर राफ्टिंग की संभावनाओं का जायजा लिया। आकलन दल ने निरिक्षण के दौरान यह पाया, कि गंगा में जलस्तर अब काफी हद तक राफ्टिंग के अनुकूल हो गया है। जिसके बाद पहले चरण में मरीन ड्राइव से शिवपुरी तथा क्लब हाउस (ब्रह्मपुरी) से खारास्रोत (मुनिकिरेती) तक राफ्टिंग की गतिविधि शुरू कराने का निर्णय लिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवपुरी से क्लब हाउस तथा मुनिकिरेती के बीच फिलहाल राफ्टिंग बंद ही रहेगी। शनिवार को गंगा माँ की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सांकेतिक तौर पर राफ्टिंग का संचालन शुरू कर दिया गया। इसके बाद रविवार से पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा पाएंगे।