मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) के कई कलाकार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर आ गए है। ये सभी कलाकार दुबई में हुई एक शादी के समारोह में परफॉर्म करने गए थे। दरअसल ये सारा मामला महादेव’ नामक सट्टेबाजी ऐप बनाने वाले सौरभ चंद्राकर से जुड़ा है। सौरभ ने निजी विमान भेज कर बॉलीवुड की हस्तियों को अपने शादी के कार्यक्रम में दुबई बुलाया था। इस शादी में 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। अब इस संबंध में ईडी इन कलाकारों से पूछताछ कर सकती है।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ चंद्राकर ने इसी साल फरवरी में शादी की थी। जिन कलाकारों ने शादी में परफॉर्म किया था, उनके नाम क्रमशः सनी लियोनी, नेहा कक्कर, आतिफ असलम, राहत फ़तेह अली खान, अली असगर, विशाल डडलानी, एली अवराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरुचा, कृष्णा अभिषेक और सुखविंदर सिंह है। वहीं ‘महादेव’ बेटिंग एप को लेकर ना केवल ईडी जाँच कर रहा है, बल्कि कई राज्यों की पुलिस भी इसके पीछे लगी हुई है।
प्रवर्तन निदेशालय ने जो डिजिटल साक्ष्य जुटाए हैं, उससे पता चला है, कि हवाला के जरिए एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को 112 करोड़ रुपए दिए गए थे, वहीं होटल बुकिंग के लिए 42 करोड़ रुपए कैश का उपयोग किया गया था। इस शादी समारोह का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड के कलाकारों को देखा जा सकता है। ये भी पता चला है कि इस एप की एक सक्सेस पार्टी भी हुई थी। सौरभ चंद्राकर और एप के दूसरे प्रोमोटर रवि उप्पल ने संयुक्त रूप से मिलकर सितंबर 2022 में इस पार्टी का आयोजन किया था।
इस पार्टी में भी बॉलीवुड के कई एक्टर और सिंगर पहुँचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है, कि बॉलीवुड के कई बड़े नामों को हवाला के जरिए पैसों का भुगतान किया गया। एक बड़े अभिनेता को करोड़ों दिए जाने की बात कही जा रही है। इस बेटिंग एप से जुड़ी 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। दुबई से संचालित इस एप्लीकेशन के जरिए यूजर्स जोड़े जा रहे थे और बेनामी बैंक खातों के जरिए यूजर आईडी बना कर मनी लॉन्डरिंग की जा रही थी।
BIG Revelation by Enforcement Directorate😱
Tiger Shroff, Sunny Leone, Neha Kakkar & several Bollywood artists attended the wedding ceremony of Scam accused Sourabh Chandrakar in UAE.
– The central agency is probing the online betting platform and its promoters. (Contd..)… pic.twitter.com/TJ0RGhceTf
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) September 15, 2023
रिपोर्ट्स के अनुसार, सट्टेबाजी से होने वाली कमाई को कई बैंक अकाउंट में भेजा गया। भारत में इसके विज्ञापन और फ्रेंचाइजी आमंत्रित करने के लिए भी बड़ी मात्रा में पैसे खर्च किए गए। इस कंपनी के प्रमोटर्स छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले है। इस एप के जरिए सट्टेबाजी के कई प्लेटफॉर्म्स को एक साथ जोड़ा गया था। कुल मिला कर 5000 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। बॉलीवुड सितारों को 7 सितारा होटलों में रुकवाया जाता था। इस एप को 30 सेंटरों के जरिए संचालित किया जा रहा था।