डेंगू के बढ़ते प्रकोप और इसके उपचार में उपयोग होने वाली प्लेट्लेट एवं रक्त की कमी को देखते हुए The RIMT (The Renaissance Institute of Management & Technology) संस्थान के आह्वान पर शनिवार (16 सितंबर 2023) को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के निदेशक ने बताया, कि भारत एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा जी-20 के सफल आयोजन और शहर में डेंगू के प्रभाव को देखते हुए जोगीवाला, बद्रीपुर स्थित ‘अपना घर’ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 50 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं संस्थान के स्टाफ ने रक्तदान शिविर में भाग लिया।
उल्लेखनीय है, कि देहरादून में इन दिनों डेंगू का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिस कारण शहर में प्लेट्लेट एवं रक्त की भारी कमी महसूस की जा रही है। इस हेतु 16 सितंबर दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के निदेशक श्री मितेश सेमवाल, प्रबंधक अधिकारी श्री संतोष चमोली, श्री सुदीप रावत, श्री सचिन सिंह रावत, मृदुला ममगाई समेत अन्य सभी ने अहम योगदान दिया।
संस्थान के निदेशक श्री मितेश सेमवाल ने सभी शहरवासियों से निवेदन करते हुए कहा, कि घर के आस-पास जहां भी पानी इकट्ठा हो रहा है, अथवा ऐसे स्थान जहां पर गमले, पेड़-पौधे, कोई कूलर, पंखे इत्यादि या खाली प्लॉट्स है, तो अपनी जिम्मेदारी स्वयं समझते हुए उन्हें कीटनाशक का छिड़काव अथवा किसी भी प्रकार का तेल डालकर डेंगू के लार्वा को पनपने से रोक सकते है।