एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय करते हुए श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर सिमट गई। इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने छह विकेट झटके। इसके जवाब में भारत ने 6.1 ओवर यानी महज 37 गेंदों में मैच आसानी से जीत लिया। शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 रन और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
गौरतलब है, कि भारत ने किसी भी एकदिवसीय फाइनल मुकाबले में गेंद शेष रहने के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने एशिया कप के फाइनल में 263 गेंद शेष रहते मैच जीता। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। उन्होंने 2003 में सिडनी में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 226 गेंद शेष रहते मैच जीता था।
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। रविवार (17 सितंबर 2023) को खेले गए मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। हालांकि, उनका ये फैसला श्रीलंकाई टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए छह विकेट हासिल किए।
Indian team celebrating with the Asia Cup 2023 Trophy.
– What a team 🇮🇳 pic.twitter.com/2x8yLTxKIg
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2023
गौरतलब है, कि वनडे मैच में किसी भी गेंदबाज का श्रीलंका खिलाफ ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं एकदिवसीय मैच में श्रीलंका द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। किसी वनडे में सबसे कम ओवर में ऑलआउट होने के रिकॉर्ड में श्रीलंका दूसरे स्थान पर आ गया है। इससे पहले जिम्बाब्वे की टीम मात्र 13.5 ओवरों में ऑलआउट हुई थी।
वहीं मोहम्मद सिराज वनडे मैच में भारत के लिए चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए है। इससे पहले स्टुअर्ट बिन्नी ने बांग्लादेश के खिलाफ, अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ और जसप्रीत बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ क्रमशः 4, 12 और 19 रन देकर 6 विकेट झटके थे।