धर्मनगरी हरिद्वार में जमीन के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में हरिद्वार पुलिस ने ओक्टागन बिल्डर्स के मालिक और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया है। बिल्डर के खिलाफ 48 से अधिक मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज है। जिसमें लगभग 42 मुकदमें तो बहादराबाद थाने में दर्ज हैं। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में गैंगस्टर का भी मुकदमा दर्ज किया गया था। दोनों की गिरफ्तारी गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है।
हरिद्वार पुलिस ने एक्स पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है, “लक्जरी प्लॉट दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना और महिला साथी दबोचे। आमजन से 60 करोड़ से ज्यादा की ठगी का है अनुमान। 650 बीघे जमीन पर फैला हुआ था धोखाधड़ी का मायाजाल। सरगना पर दर्ज हैं 48 मुकदमें।”
लक्जरी प्लॉट दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना और महिला साथी दबोचे। आमजन से 60 करोड़ से ज्यादा की ठगी का है अनुमान। 650 बीघे जमीन पर फैला हुआ था धोखाधड़ी का मायाजाल। सरगना पर दर्ज हैं 48 मुकदमें। @uttarakhandcops #UKPoliceagainstcrime pic.twitter.com/xfpmixydj4
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) September 18, 2023
पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया, कि लक्जरी और अच्छी लोकेशन पर प्लाट खरीद कर घर बनाने की योजना बना रहे लोगों को झूठे सपने दिखाकर ऑक्टेगनल बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी चलाने वाला गैंगस्टर कुलदीप नंदराजोग ने कई लोगों से ठगी की है।
कंपनी की आड़ में भूमि बेचने के नाम पर आरोपित ने अब तक लगभग 60 करोड़ की ज्यादा की ठगी लोगो के साथ की है। उसके गैंग में कुलदीप के अलावा सतपाल नंदराजोग, अंजलि त्यागी, संजीव गुप्ता, सौरभ गांधी सक्रिय सदस्य हैं। गैंग के सरगना कुलदीप नंदराजोक और उसकी महिला मित्र अंजलि त्यागी को ऑक्टेगनल बिल्डर कार्यालय शांतरशाह बहादराबाद से पुलिस ने रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया। गैंग के सदस्यों के बैंक खाते और दस्तावेजों की विस्तृत जांच कर ठगी गई रकम की जानकारी जुटाई जा रही है।