चुनाव प्रचार करने राजस्थान पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार (20 सितंबर 2023) को डग विधानसभा में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। वहीं इससे पूर्व सीएम धामी झालावाड़ (राजस्थान) के डग विधानसभा क्षेत्र में आयोजित “परिवर्तन संकल्प यात्रा” में शामिल हुए। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा, राजस्थान का जन-जन, मजबूती के साथ खड़ा है भाजपा के संग..!”
डग विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के रूप में मैं राजस्थान की इस वीर भूमि को नमन करता हूं। आपने जिस तरह से मेरा स्वागत किया है उससे मैं अभिभूत हूं। उन्होंने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का सपना आज पूरा होने जा रहा है। केदारनाथ में रोपवे का शिलान्यास कर दिया गया है। हेमकुंड साहिब के लिए भी रोपवे का शिलान्यास कर दिया गया है।”
सीएम धामी ने कहा, “भारत सक्षम हो रहा है। आज श्री मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश मजबूत और शक्तिशाली बन रहा है। पहले सेना पर गोली चलती थी तो पूछना पड़ता था लेकिन अब गोली का जवाब गोली से दिया जाता है। यह नया भारत है। आज G-20 के माध्यम से पूरी दुनिया ने भारत की शक्ति को देखा। यह काम भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चांद पर भी भारत पहुँच गया है।”
"आज #G20 के माध्यम से पूरी दुनिया ने भारत की शक्ति को देखा। यह काम भी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चांद पर भी भारत पहुँच गया है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी #ParivartanSankalpYatra pic.twitter.com/zINcjlJq2V
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) September 20, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “राजस्थान की जनता कांग्रेस के परिवारवाद, तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार एवं अराजकता से परेशान है, जिस पर रोक लगाने के लिए देवतुल्य जनता सुशासन और सुरक्षा प्रदान करने वाली भाजपा सरकार को विधानसभा चुनावों में प्रचण्ड बहुमत के साथ विजयी बनाने को तैयार है।”
सीएम धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, “प्रधानमंत्री आवास योजना जो राजस्थान में पहुँच जानी चाहिए थी, कांग्रेस की नाकामी के कारण नहीं पहुंची। जल जीवन मिशन भी राजस्थान सरकार की नाकामी के कारण धरातल पर नहीं उतर सका। आयुष्मान योजना में 5 लाख तक का इलाज देने का काम पीएम मोदी ने किया है।” मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा हमारी पहचान को खत्म करने का प्रयास किया है। राजस्थान में अत्याचार बढ़ रहे हैं और कांग्रेस की सरकार चुपचाप बैठी है।”
"कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा हमारी पहचान को खत्म करने का प्रयास किया है। राजस्थान में अत्याचार बढ़ रहे हैं और कांग्रेस की सरकार चुपचाप बैठी है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी #ParivartanSankalpYatra pic.twitter.com/CZXoDONVOM
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) September 20, 2023
वहीं इससे पूर्व बीना, मध्य प्रदेश में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि हम उत्तराखंड में जल्द समान नागरिक आचार संहिता को लागू करने जा रहे हैं। जिसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है और दावे से कह सकता हूं ,कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद यहां भी समान नागरिक आचार संहिता लागू करने का कार्य अवश्य किया जाएगा।
सीएम धामी ने कहा, इसके अलावा हमने उत्तराखंड में लैंड जिहाद के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करते हुए 483 अवैध मजारों को ध्वस्त कर करीब 33 सौ एकड़ सरकारी जमीन मुक्त करवाई है। साथ ही देवभूमि में जहां एक ओर धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है, वहीं परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए भी भारत का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाया है।