आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स के एक्टर अखिल मिश्रा के निधन की खबर आई है। बताया जा रहा है, कि एक मामूली एक्सीडेंट में एक्टर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। अखिल मिश्रा की उम्र 58 साल थी। फिल्म 3 इडियट्स में उन्हें लाइब्रेरियन दुबे की भूमिका को निभाने के लिए जाना जाता है। अखिल मिश्रा बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में भी काम कर चुके है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है, कि अखिल मिश्रा का निधन किचन में काम करने के दौरान अचानक पैर फिसलने की वजह से हुआ है। हालाँकि अखिल मिश्रा के निधन को लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, कि एक्टर हैदराबाद में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिल्डिंग से गिर गए। वहीं, कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है, कि किचन में पैर फिसलने से वह गिर गए। जिस वजह से उनका निधन हुआ है।
अभिनेता की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही अभिनेता की मौत के कारणों की पुष्टि हो पायेगी। हादसे के वक्त उनकी पत्नी सुजैन बर्नर्ट हैदराबाद में शूटिंग कर रहीं थी। घटना की जानकारी मिलते ही वह अपने घर लौट आईं। पति के निधन की सूचना पर अपना दर्द बयां करते हुए सुजैन ने कहा, “मेरा जीवनसाथी चला गया है। इससे मेरा दिल टूट गया है।”
We are extremely shocked and sad to hear about the demise of talented actor Akhil Mishra who had worked in significant films like Hazaaron Khwaishein Aisi (2003), 3 Idiots (2009), Bhopal: A Prayer for Rain (2013) and many more. Our condolences to friends and family. pic.twitter.com/BKqsgDIfCX
— Cinemaazi (@cinemaazi) September 21, 2023
अखिल मिश्रा को छोटे और बड़े स्क्रीन में अभिनय करने का एक लंबा अनुभव प्राप्त था। उन्होंने ‘भँवर’, ‘उतरन’, ‘उड़ान’, ‘सीआईडी’, ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘भारत एक खोज’ जैसे कई टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया था। इसके साथ ही फिल्मों में उन्होंने ‘डॉन, वेल डन अब्बा’, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसीं’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था। अखिल मिश्रा के ‘3 इडियट्स’ में निभाए लाइब्रेरियन दुबे के किरदार ने उन्हें काफी लोकप्रियता दी थी।