सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के चमन वर्मा के टैलेंट को देखकर लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए है। अल्मोड़ा के मासी गांव के रहने वाले चमन वर्मा अपने हैरतअंगेज स्टंट को लेकर इनदिनों सोशल मीडिया पर छाये हुए है। इसी बीच शुक्रवार (22 सितंबर 2023) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमन वर्मा से सीएम आवास पर मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने चमन को राज्य सरकार द्वारा हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी,” अद्भुत शारीरिक संतुलन क्षमता से हैरतअंगेज स्टंट कर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले मासी, अल्मोड़ा निवासी चमन वर्मा जी ने शासकीय आवास में भेंट की। प्रदेश सरकार की ओर से चमन को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। चमन की मेहनत एवं उनका जुनून सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।”
अद्भुत शारीरिक संतुलन क्षमता से हैरतअंगेज स्टंट कर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले मासी, अल्मोड़ा निवासी चमन वर्मा जी ने शासकीय आवास में भेंट की। प्रदेश सरकार की ओर से चमन को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
चमन की मेहनत एवं उनका जुनून सभी युवाओं के लिए… pic.twitter.com/8gBxkO0LIq
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 22, 2023
बता दें, अल्मोड़ा जिले में मासी के ग्राम पंचायत कनौणी के तोक भटोली निवासी 20 वर्षीय चमन वर्मा द्वाराहाट महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र है। उनके पिता बृज लाल वर्मा वाहन चालक हैं। हवा में कलाबाजी, तेज दौड़ और अलग-अलग करतब करने वाले चमन के शरीर में मानो बिजली सी ऊर्जा है। एक वायरल वीडियो में चमन पांच से अधिक युवाओं को लाइन से खड़ा कर उनके ऊपर से लंबी छलांग लगा रहा हैं। इसके अलावा चमन के हवा में कलाबाजी करने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।
चमन वर्मा का कहना है, कि उसका सपना भारतीय सेना में भर्ती होने का है। इसके लिए वे लगातार कठिन परिश्रम करते हैं और भर्ती की तैयारी के दौरान ही उन्होंने हवा में कलाबाजिया दिखाना शुरू किया। गौरतलब है, कि चमन को यह स्टंट करते हुए 8 महीने हो चुके हैं। उन्होंने बिना किसी ट्रेनिंग के इस कला को सीखा है।