चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के दूसरे दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है। एशियन गेम्स 2023 में पहली बार क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल मैच में श्रीलंका को 19 रनों से शिकस्त देते हुए पदक अपने नाम किया। बता दें, टीम इंडिया ने साल 2022 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था।
चीन के हांगझोउ में आयोजित 19वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय करते हुए 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 46 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 14 रन पर 3 विकेट खोने के बाद श्रीलंका के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा।
श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने इस मैच में 19 रन से जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। उल्लेखनीय है, कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है। मलेशिया के खिलाफ पहला मुकाबला बारिश के चलते से बाधित रहा और इसका परिणाम नहीं निकल सका। वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से परास्त कर दिया था।
𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐰𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐨𝐥𝐝 𝐦𝐞𝐝𝐚𝐥 𝐢𝐧 𝐀𝐬𝐢𝐚𝐧 𝐆𝐚𝐦𝐞𝐬 𝐖𝐨𝐦𝐞𝐧'𝐬 𝐂𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 🥇
This was India's first ever apperance in this competition✌️
An incredible performance from India Women👏
📸 Sony Sports Network#AsianGames #AsianGames2023 #TeamIndia pic.twitter.com/lDyeOGFUDt
— CricWhack (@cricwhack) September 25, 2023
अब खिताबी मुकाबले में भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अजेय रहते हुए जीत हासिल की है। महिला क्रिकेट में जहाँ भारत ने स्वर्ण पदक तो वहीं श्रीलंका ने रजत और बांग्लादेश ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। बता दें, एशियन गेम्स में भारत ने दो स्वर्ण, दो रजत और छह कांस्य के साथ अब तक 11 पदक अपने नाम किए है।
सोमवार (25 सितंबर 2023) एशियन गेम्स का दूसरा दिन है। भारत के लिए सोमवार के दिन की शुरुआत अच्छी रही थी। इससे पहले भारतीय शूटर्स ने 10 मीटर मेंस एयर राइफल में स्वर्ण पदक हासिल किया था। वहीं रोइंग मेंस कॉक्सलेस फोर में कांस्य पदक अपने नाम किया था। भारत ने पहले दिन यानी 24 सितंबर को पांच पदक जीते थे। वहीं 25 सितंबर को 6 मेडल अपने नाम किए।