“वैश्विक निवेशक सम्मेलन – 2023 के लिए दिल्ली से लंदन तक धामी सरकार ने अब तक 19600 करोड़ का निवेश जुटा लिया है। गौरतलब है, कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सम्मेलन से पूर्व लगभग 30 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को ब्रिटेन के तीन दिवसीय दौरे से उत्तराखंड लाैटेंगे। दिसंबर माह में आयोजित होने वालेे वैश्विक निवेश सम्मेलन के लिए दिल्ली में 14 सितंबर को करटेन रेजर में 7600 करोड़ के निवेश पर एमओयू किया गया था। इसके साथ ही ब्रिटेन के लंदन और बर्मिंघम में पहले अंतरराष्ट्रीय रोड शो में 1200 करोड़ का निवेश जुटाया गया।
अपने ब्रिटेन दौरे के अंतिम दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री ने कहा, कि जिस अपनत्व भाव से उनका स्वागत किया गया, उससे वह भाव विभोर हैं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के सभी देशों में रह रहे भारतीयों में गौरव की भावना बढ़ी है। सीएम धामी ने कहा, कि विदेश में रह रहे उत्तराखंड के प्रवासी भाई-बहन राज्य के ब्रांड एंबेसडर हैं।
लंदन और बर्मिंघम की सफल यात्रा के अविस्मरणीय क्षण !#InvestInUttarakhand pic.twitter.com/Oi4M5wZYdB
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 29, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर लंदन में आयोजित रोड शो में सहयोग के लिए वहां रह रहे प्रवासी भारतीयों विशेषकर प्रवासी उत्तराखंडायों के प्रति आभार व्यक्त किया। सीएम धामी ने कहा, कि ब्रिटेन का दौरा बेहद सफल रहा है। निवेशकों से उत्साहवर्धक बात और अहम एमओयू पर हस्ताक्षर हुए है।
सीएम धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य का विकास हुआ है। राज्य सरकार ने 27 नीतियां बनाई है। लैंड बैक भी तैयार है। मुख्यमंत्री धामी ने निवेशकों से उत्तराखंड में आकर निवेश करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, कि राज्य हर प्रकार का सहयोग निवेशकों और उद्यमियों को प्रदान करेगी।
उल्लेखनीय है, कि अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में दुबई, सिंगापुर और कनाडा में अंतरराष्ट्रीय रोड शो आयोजित किये जाने है। इसके साथ ही दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, बंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई में रोड शो के माध्यम से निवेशकों को राज्य में उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।