पौड़ी जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं व डेंगू महाअभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार शुक्रवार (29 सितंबर 2023) को पौड़ी जनपद के अपने एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने जिला चिकित्सालय पौड़ी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिरपालीसैण व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैण का निरीक्षण किया गया।
समाचार एजेंसी एएनआई/उत्तराखंड की एक्स पोस्ट के अनुसार, राज्य में बढ़ते डेंगू के मामलों पर काबू पाने और स्वास्थ्य सेवाओं की धरातल पर सच्चाई जानने के लिए स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने पौड़ी जिले के ग्रामीण अस्पतालों का निरिक्षण लिया। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने जिला अस्पताल पौड़ी के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पैठाणी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिपालीसैंण और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण का निरीक्षण किया।
Uttarakhand | To control the increasing dengue cases in the state and to know the ground reality of health services, Health Secretary Dr R Rajesh Kumar took stock of the rural hospitals of Pauri district.
During this, the Health Secretary inspected District Hospital Pauri along… pic.twitter.com/KFwrjEpug9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 29, 2023
स्वास्थ्य सचिव ने निरिक्षण के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने के निर्देश दिये । इसके साथ ही अस्पतालों में अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द सुधार के आदेश दिये। पौड़ी जिला चिकित्सालय में विभिन्न जांच रिपोर्ट के आंकड़ों का लेखा-जोखा व्यवस्थित रूप में नहीं रखने पर सचिव स्वास्थ्य ने सीएमएस को फटकार लगाते हुए जांच रिपोर्ट के आंकड़ों को रजिस्टर में व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सचिव ने शुक्रवार को पीपीपी मोड में संचालित जिला चिकित्सालय पौड़ी का निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार द्वारा जिला चिकित्सालय में डेंगू वार्ड, सिटी स्कैन, पैथोलॉजी लैब, एक्स-रे कक्ष औषधि भंडार चंदन डायग्नोसिस द्वारा संचालित पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया गया। उन्होंने चिकित्सालय वार्ड में भर्ती मरीजों उनके तीमारदारों से चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के विषय में भी जानकारी ली।
सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिरपालीसैण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टोर में रखी दवाओं की भी जांच पड़ताल की। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के परिसर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को सुधारने के जरुरी निर्देश भी दिए।