राजधानी देहरादून स्थित प्रिंस चौक के निकट त्यागी रोड पर रेस्टोरेंट का पता पूछने पर हरियाणा के युवकों और स्थानीय युवकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया, कि बात हाथापाई तक पहुंच हुई। इसी दौरान हरियाणा के एक युवक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से स्थानीय युवक पर फायरिंग झोंक दिया। बताया जा रहा है, कि एक गोली हवा में फायर हुई, जबकि दूसरी स्थानीय युवक के पैर पर लगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलाबारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल स्थानीय युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने फायरिंग की घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए, घटना के कुछ देर बाद ही तीनों आरोपियों को दबोच लिया। आरोपित के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर और गोली व फायर हुए खोखे बरामद हुए है। वारदात बीते शुक्रवार रात करीब दो बजे की बताई जा रही है।
देहरादून पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, “असामाजिक तत्वों को SSP देहरादून अजय सिंह (IPS) की कड़ी चेतावनी, ‘सुधर जाओ या जेल जाओ’ सार्वजनिक स्थान पर गुंडई दिखाने वाले अभियुक्तों का दून पुलिस ने उतारा खुमार, मामूली विवाद पर फायरिंग कर युवक को घायल करने वाले 03 अभियुक्तो को कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।”
असामाजिक तत्वों को SSP देहरादून अजय सिंह (IPS) की कडी चेतावनी, सुधर जाओ या जेल जाओ सार्वजनिक स्थान पर गुंडई दिखाने वाले अभियुक्तों का दून पुलिस ने उतारा खुमार मामूली विवाद पर फायरिंग कर युवक को घायल करने वाले 03 अभियुक्तो को #कोतवाली_नगर_पुलिस ने किया गिरफ्तार#UttarakhandPolice pic.twitter.com/2l5I2jOT33
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) September 30, 2023
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, मन्नू गंज निवासी आकाश अपनी मोटरसाइकिल से भाई शिवम और दोस्त आकाश के साथ रेलवे स्टेशन से त्यागी रोड की ओर जा रहा रहा था। इस दौरान बीच रास्ते में खड़े तीन युवकों ने उन्हे रोककर किसी रेस्टोरेंट का पता पूछा। आकाश ने उन्हें कुछ जवाब दिया, तो तीनों युवक गुस्सा हो गए। देखते ही देखते सभी युवक आपस में हाथापाई करने लगे।
इस बीच एक आरोपित ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से युवकों पर फायर झोंक दिया। शुरुआत में फायर हवा में किया गया, जबकि, दूसरी गोली उसने शिवम के पैर में मार दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित की तलाश शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर एक कार की पहचान की गई। इसी कार को खोजते हुए पुलिस रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक बारात घर तक पहुंच गई।
इसके बाद इस कार में बैठे तीनों युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपितों की पहचान रजत जयसवाल व चिराग कुमार निवासी फरीदाबाद, और देवेंद्र सिंह निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। लाइसेंसी रिवाल्वर रजत के पास थी। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया, कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उनके खिलाफ आकाश की शिकायत पर जानलेवा हमले के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रजत हरियाणा के फरीदाबाद में वकालत करता है। नवंबर में उसके साले की शादी है। इसके लिए वह देहरादून में प्री-वेडिंग शूट की लोकेशन देखने और बुकिंग के लिए आया था। उसके साथ में फोटोग्राफर भी था। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।