मंगलवार (3 अक्टूबर 2023) को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के लिए धाम पहुंचे। बेहद सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच ऋषभ पंत ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए। गौरतलब है, कि पिछले साल दिसंबर में ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए थे। धाम पहुंचने पर श्रद्धालु और ऋषभ पंत के प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्री बदरीनाथ धाम में ऋषभ पंत ने रावल (मुख्य पुजारी) से आशीर्वाद लिया। पूर्वाह्न 11.30 बजे ऋषभ हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ सभा मंडप में उन्होंने लगभग 15 मिनट पूजा-अर्चना की। बीकेटीसी के अधिकारियों ने उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, तुलसी माला एवं अंगवस्त्र भेंट किए। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार भी उनके साथ उपस्थित रहे।
Rishabh Pant visited Badrinath -जय बद्री विशाल 🙏 #CricketTwitter #RishabhPant pic.twitter.com/wegF7D3Cco
— AB (@XGIAshu) October 3, 2023
बता दें, वर्ष 2022 के दिसंबर महीने में भारतीय टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे। ऋषभ पंत कार से सवार होकर दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे। जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची, तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई। हादसा इतना भयानक था, कि उनकी मर्सिडीज कार में हादसे के दौरान आग भी लग गई थी।
दरअसल ऋषभ पंत का जीवन बचाने का श्रेय हाईवे से गुजर रहे लोगों को जाता है। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी। इस हादसे में ऋषभ पंत का बचना किसी चमत्कार से कम नहीं था। पिछले साल से ही ऋषभ पंत स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इस हादसे में उनके पैरों में गंभीर चोटें आई थी।