प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार (4 अक्टूबर 2023) को दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले में पिछले दो दिनों से चल रही छापेमारी और पूछताछ के बाद आखिरकार आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। संजय सिंह की गिरफ्तारी के दौरान उनके घर के सामने मौजूद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामे की कोशिश भी की। गौरतलब है, कि मनीष सिसोदिया के बाद दिल्ली शराब घोटाला मामले में ये कार्रवाई संजय सिंह पर हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली की शराब नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गहन पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, कि ईडी ने शराब नीति घोटाले में बुधवार को AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निवास पर छापा मारा था।
ED ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया
छापेमारी और लगभग 10 घंटे की पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है
दिल्ली एक्साइज मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद आम आदमी पार्टी के दूसरे सबसे बड़े… https://t.co/pbVY87HF7b
— Kreately.in (@KreatelyMedia) October 4, 2023
प्रवर्तन निदेशालय शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी ने पिछले दिनों इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें संजय सिंह का नाम भी शामिल है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर से ले जाया गया।
संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधाते हुए कहा, कि संजय सिंह की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है। मनोज तिवारी ने कहा, सत्येंद्र जैन से लेकर मनीष सिसोदिया और फिर आज संजय सिंह तक जो कानून का शिकंजा कसा है, ऐसे में मुझे लगता है, कि दिल्ली के सीएम भी जल्द ही कटघरे में खड़े होंगे।
वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, कि ईडी भाजपा के दाहिने हाथ की तरह कार्य कर रही है। ये सरकार की असफलता को छिपाने की कोशिश से अधिक कुछ नहीं है। मुफ्ती ने कहा, कि ईडी का उपयोग विपक्षी नेताओं को डराने में किया जा रहा है। उन्होंने कहा, कि एक दिन पहले दिल्ली में मीडिया हाउस पर भी छापेमारी की गई थी।