धर्मनगरी हरिद्वार में शुक्रवार (6 अक्टूबर 2023) को विश्व हिन्दू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशव्यापी अभियान के तहत आयोजित शौर्य जागरण यात्रा के समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर पहुंचे। शौर्य जागरण यात्रा के समापन समारोह में सीएम धामी ने कहा, कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सब के भीतर एक ऊर्जा का संचार हो रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “विश्व हिन्दू परिषद के संस्थापक स्वर्गीय अशोक जी के नेतृत्व में राम जन्म भूमि आंदोलन में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की भूमिका उस समय कितनी महत्वपूर्ण थी। उस समय जो स्वप्न देखा गया था वो अब पूरा हो रहा है।” उन्होंने कहा, “मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी इस शौर्य यात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की संकल्पना साकार होने पर निकाली गयी यह यात्रा अभूतपूर्व है।”
"मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी इस शौर्य यात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अयोध्या में निर्माणिधिन भगवन श्री राम के भव्य मंदिर की संकल्पना साकार होने पर निकली गयी यह यात्रा अभूतपूर्व है।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/QsZBHujWIu
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) October 6, 2023
सीएम धामी ने कहा, “विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित करोड़ों देशवासियों का अयोध्या में भव्य राममंदिर बनने का स्वप्न जल्द ही साकार होने वाला है।” उन्होंने कहा, हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय! गर्व से कहो हम हिंदू है।”
हिन्दू तन-मन, हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय! pic.twitter.com/NCSJboJlUg
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 6, 2023
सीएम धामी ने कहा, “आज़ादी के बाद देश में लम्बे समय तक जो सरकार रही है, उसे आप लोग भलीभांति जानते हैं। उन्होंने हमेशा हिन्दू धर्म को नीचा दिखाने का काम किया है और आज भी सनातन धर्म के ऊपर हो रहे कटाक्षों पर मौन धारण कर लेते हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि राम जन्मभूमि आंदोलन में करोड़ों लोगों ने भाग लेकर बाबर के पाप को धोने का काम किया है। आज देश के अंदर हर भारतीय की सुरक्षा की गारंटी सरकार ले रही है।”
"हम सभी जानते हैं कि राम जन्मभूमि आंदोलन में करोड़ों लोगों ने भाग लेकर बाबर के पाप को धोने का काम किया है। आज देश के अंदर हर भारतीय की सुरक्षा कि गारंटी सरकार ले रही है।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/LbgThhPkim
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) October 6, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में सनातन धर्म को सुरक्षित रखने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है।” उन्होंने कहा,”आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अंत्योदय को समर्पित केंद्र सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान हेतु कार्य कर रही है।”