देवभूमि उत्तराखंड स्थित टिहरी जनपद के नरेंद्र नगर में शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए, जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मध्य क्षेत्रीय परिषद की यह 24वीं बैठक है। बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अलावा इन चारों राज्यों के दो-दो मंत्री और केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में 20 से अधिक बिंदुओं पर मंथन किया गया। इनमें विशेष रूप से महिला शोषण, मध्याह्न भोजन योजना में श्रीअन्न (मोटे अनाज) दून वैली इको जोन का नोटिफिकेशन रद्द करने और सीमांत क्षेत्र से पलायन के निदान को शामिल करने संबंधी विषय शामिल रहे।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। सीएम योगी पहाड़ी व्यंजन की भेंट पाकर बेहद खुश नजर आए। इस मौके पर महापौर अनीता ममगाईं ने कहा, कि हमारे यहां उड़द की दाल के पकोड़ों को काफी शुभ माना जाता है। रिंगाल की टोकरी में पत्तों में बंधे इस खास तोहफे ने सभी का ध्यान खींचा। इस मुलाकात के दौरान अनीता ममगाईं ने यूपी के सीएम महंत योगी आदित्यनाथ को योग नगरी ऋषिकेश आने का न्यौता दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के होटल वेस्टिन पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा स्वागत उनका किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर,विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।