सोमवार (9 अक्टूबर 2023) को उत्तराखंड युवा महोत्सव – 2023 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दस हजार से भी अधिक युवाशक्ति को संबोधित किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने रोजगार प्रयाग पोर्टल और युवा उत्तराखंड एप को लांच किया। इसके साथ ही उधम सिंह नगर के सेवायोजन कार्यालयों में स्वरोजगार कार्यालयों का शुभारंभ भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर रोजगार मेलों के माध्यम से चयनित 17 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को देहरादून स्थित परेड ग्रांउड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड युवा महोत्सव – 2023 का उद्घाटन किया। इस महोत्सव में राज्यभर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के युवाओं ने भाग लिया। महोत्सव में कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक खजानदास और महापौर सुनील उनियाल गामा भी उपस्थित रहे।
इस अवसर मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि देवभूमि के युवा न केवल प्रतिभा संपन्न एवं सामर्थ्यवान हैं, बल्कि मेहनती भी है। अनेक क्षेत्रों में हमारे प्रदेश की प्रतिभाओं ने देश और दुनिया में राज्य का नाम रोशन किया है। देश और राज्य का भविष्य युवाओं की शक्ति पर निर्भर है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश की युवा शक्ति को रोजगार के सुअवसर मुहैया कराने में युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम मील के पत्थर साबित होंगे।
आज देहरादून में उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023 में प्रतिभाग कर 10 हज़ार से भी अधिक संख्या में आई युवाशक्ति को संबोधित किया। इस अवसर पर रोजगार प्रयाग पोर्टल व ‘युवा उत्तराखण्ड एप’ को लॉन्च किया और सेवायोजन कार्यालयों में स्वरोजगार केन्द्रों का शुभारंभ भी किया।
देवभूमि के युवा न… pic.twitter.com/KAcxae67ps
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 9, 2023
सीएम धामी ने कहा, “पिछले 15 दिनों में करीब एक हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। राज्य में युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के साथ ही स्पोर्ट कल्चर को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए नई खेल नीति लाने के साथ ही नौकरियों में खेल कोटा पुनः शुरू किया गया है।”
उत्तराखंड युवा महोत्सव-2023 कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी, “आज बड़े हर्ष का विषय है कि युवाओं के लिए जहां रोजगार प्रयाग पोर्टल और यूके स्वावलंबन एप लॉन्च किया गया है, वहीं आईआईटी रुड़की एवं माइक्रोसॉफ्ट के तकनीकी सहयोग प्राप्त किये जाने हेतु MoU भी किया गया है।”
“आज बड़े हर्ष का विषय है कि युवाओं के लिए जहां रोजगार प्रयाग पोर्टल और यूके स्वावलंबन एप लॉन्च किया गया है, वहीं आईआईटी रुड़की एवं माइक्रोसॉफ्ट के तकनीकी सहयोग प्राप्त किये जाने हेतु MoU भी किया गया है।” : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/5bsK7C0Rdn
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) October 9, 2023
सीएम धामी ने कहा, “आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है, जिसकी मजबूत नींव आप सभी युवा हैं और मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हम आप सभी युवाओं की आकाक्षांओं, सपनों और चुनौतियों को भली भांति समझते हैं।” उन्होंने कहा, कि वर्तमान में “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना‘‘ के अंतर्गत खेल छात्रवृत्ति दी जा रही है। सरकार अपने युवाओं की उन्नति के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।