मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवतियों और औरतों के सिगरेट पीने की आदत से बेहद नाराज एक बुजुर्ग ने उन्हें सबक सिखाने के लिए एक कैफे को आग के हवाले कर दिया। इस आग के कारण कैफे संचालक को करीब 4 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपित बुजुर्ग बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की शहंशाह फिल्म के किरदार से भी बेहद प्रभावित था और उसी अंदाज से समाज को बदलना चाहता था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बुजुर्ग शख्स कैफे में आग लगाते हुए पकड़ में आया और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में स्थित स्काई कॉर्पोरेट के कैफे में आग लगने के कारणों को जानने के लिए इस कैफे के संचालक शुभम चौधरी ने सीसीटीवी फुटेज की जाँच करवाई। सीसीटीवी फुटेज में एक बुजुर्ग शख्स आग लगाकर जाता हुआ नजर आया।
सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर कैफे संचालक ने लसूड़िया पुलिस को इस घटना की सूचना देते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी तारे सोनी ने टीम का गठन कर आरोपित बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। बुजुर्ग की पहचान स्ट्रीट नंबर 78 में रहने वाले विजय माठे के रूप में हुई है।
आरोपित बुजुर्ग ने पुलिस की पूछताछ के दौरान बताया, कि कैफे में लड़कियाँ सिगरेट पीती हैं, जो उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं था। इसको देखकर उन्हें बहुत गुस्सा आता था। आरोपित बुजुर्ग ने बताया, कि धूम्रपान करने वाली युवतियों को सबक सिखाने के लिए उन्होंने कैफे को आग के हवाले कर दिया।
आरोपित बुजुर्ग शख्स ने यह भी जानकारी, कि वो अमिताभ बच्चन द्वारा शहंशाह फिल्म में निभाए किरदार विजय श्रीवास्तव से बेहद प्रभावित हैं और उसी प्रकार समाज को सुधारना चाहता है। वहीं कैफे संचालक ने बताया, कि आरोपित बुजुर्ग पिछले कई दिनों से कैफे के आसपास घूमते नजर आए थे। इसे लेकर वहाँ खड़े ग्राहकों ने भी कई बार शिकायत की थी। लोग उन्हें बुजुर्ग होने की वजह से नहीं टोकते थे। कैफे संचालक के मुताबिक, इस आगजनी में लगभग तीन से चार लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है।