क्रिकेट इतिहास में रविवार (15 अक्टूबर 2023) को अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा वनडे विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया है। दिल्ली में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 284 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर ढ़ेर हो गई।
Afghanistan has pulled off a stunning victory, beating the defending champions England by 69 runs in the 13th game of #CWC2023 in Delhi. pic.twitter.com/AWp66NB9PN
— CricTracker (@Cricketracker) October 15, 2023
अफगानिस्तान ने विश्व कप के 13वें संस्करण में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गत विजेता इंग्लैंड को हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। अफगानी टीम की 2015 विश्व कप के बाद टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। वहीं, इंग्लैंड को भारतीय जमीन पर 12 साल में दूसरी बार उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। पहली बार 2011 विश्व कप में बंगलूरू में इंग्लैंड को आयरलैंड ने हराकर बड़ा उलटफेर किया था।
England faces another setback in the ODI World Cups. pic.twitter.com/87DfyEbMdp
— CricTracker (@Cricketracker) October 15, 2023
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (80) और इकराम अलीखिल (58) के अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड को 284 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने 3 विकेट लिए जबकि मार्क वुड को 2 विकेट प्राप्त हुए, जबकि रीस टॉपले, लियाम लिविंगस्टोन और जो रूट को 1-1 विकेट मिला।
वहीं 285 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी इंग्लैंड की टीम ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ हैरी ब्रूक (66) ही क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी कर पाए। हैरी ब्रूक ने 61 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 66 रन बनाये। ब्रूक के अलावा डेविड मलान ने 32 रन का योगदान दिया।
अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 51 रन देकर 3 विकेट झटके। मुकाबले में स्पिनर राशिद खान ने भी 3 विकेट लिए। जबकि मोहम्मद नबी ने 2 विकेट झटके जबकि फजलहक फारूकी और नवीन उल हक ने 1-1 विकेट लिया।