उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी देहरादून सहित राज्य के कई जनपदों में सोमवार की सुबह से झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ गई है। जिससे हिमालयी क्षेत्रों में बादल विकसित होने के कारण हिमपात और बारिश हो रही है। वर्षा और बर्फबारी के चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
गौरतलब है, कि बारिश और हिमपात के चलते समूचे प्रदेश में सर्दी में इजाफा हो गया है। सोमवार की सुबह से शीत हवाओं के साथ झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गजर्न के साथ बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार 17 अक्तूबर को भी ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, हालांकि 18 अक्तूबर से प्रदेशभर का मौसम शुष्क रह सकता है।
Forecast/warning for Uttarakhand issued on 15.10.2023 pic.twitter.com/Un2TsNVNhU
— Meteorological Centre Dehradun (@mcdehradun) October 15, 2023
वहीं केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड में बीते रविवार से मौसम ठंडा बना हुआ था। देवभूमि उत्तराखंड स्थित चारो धामों में बर्फबारी से भले ही कड़ाके की ठंड बढ़ गई, लेकिन यहां पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों का उत्साह चरम पर है। केदारनाथ धाम में उपस्थित श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह ने अमर उजाला को बताया, कि बीते शनिवार सांय 6 बजे तापमान 2 डिग्री और सवा सात बजे 1 डिग्री तक लुढ़क गया था।