बिहार के नालंदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल, आपने प्यार-मोहब्बत के कई किस्से सुने होंगे, लेकिन ये कहानी एकदम चौंकाने वाली है। दो भाभियाँ को एक ही देवर से प्यार हो गया और दोनों ही उससे शादी करना चाहती थी। बताया जा रहा है, कि शादी की पूरी प्लानिंग भी कर ली गई थी, लेकिन शादी से पहले उनकी योजना लीक हो गई, और मामला खुलने के कारण दोनों अपनी मोहब्बत को पाने के लिए सरेआम एक दूसरे से भिड़ गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मलामा गाँव निवासी महेंद्र पासवान के तीन बेटे है। दो बेटों का विवाह हो चुका है, जबकि सबसे छोटा बेटा अभी कुंवारा है। कुछ वर्ष पूर्व शादीशुदा मंझले बेटे की मृत्यु हो गई। इसके बाद युवक अपनी विधवा भाभी से शादी करने के लिए तैयार हो गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, देवर ने अपनी विधवा भाभी को शादी करने के लिए कोर्ट बुलाया। जिस पर विधवा भाभी कोर्ट पहुँच भी गई थी, लेकिन इस कहानी में उस वक्त नाटकीय मोड़ आ गया, जब कोर्ट परिसर में उस लड़के की सबसे बड़ी भाभी भी पहुँच गई और उसने इस शादी विरोध करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है, कि बड़ी भाभी भी अपने देवर से शादी करना चाहती थी।
देवर से शादी करने के लिए भिड़ी दो भाभी, जमकर चले लात-घूंसे
◆ बिहार के नालंदा के पास मलामा गांव की है घटना
◆ दोनों भाभी अपने छोटे देवर से शादी करना चाहती थीं #ViralStory #BiharNews #Bihar | Bihar Bhabhi Viral Video pic.twitter.com/eylAtMNzQD
— News24 (@news24tvchannel) October 20, 2023
अपने प्यार को हासिल करने के लिए दोनों भाभियाँ कोर्ट परिसर में शादी को लेकर बहस करने लगी और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुँच गया। इस दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। इसके बाद महिला पुलिस घटनास्थल पर पहुँची, और एक महिला को थाने लेकर चली गई।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, जिस देवर से शादी करने के लिए दोनों महिलाएँ आपस में भिड़ गई, उसका नाम हरेंद्र पासवान है। हरेंद्र के मंझले भाई की मृत्यु हो गई है और उसके तीन बच्चे भी है। परिवार की स्थिति सँभालने के इरादे से हरेंद्र अपनी विधवा भाभी से शादी के लिए सहमत हो गया, लेकिन संपत्ति के चक्कर में बड़े भाई की पत्नी भी हरेंद्र से शादी करने की जिद पर अड़ गई, और इसी बात को लेकर पूरा हंगामा शुरू हो गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस के सहयोग से दोनों पक्षों को शांत कराया गया और फिर विधवा भाभी की शादी उसके देवर हरेंद्र से कराई गई। वहीं, बड़ी भाभी को पुलिस अपने साथ लेकर गई। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसने भी ये कहानी सुनी, वो अचंभित रह गया।