प्रदेश में छात्र संघ चुनाव कराने की तारीख घोषित कर दी गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने बुधवार (25 अक्टूबर 2023) को आदेश जारी कर सूचना दी है, कि उत्तराखंड के समस्त कॉलेजों में 7 नवंबर को एक ही दिन चुनाव संपन्न कराये जाएंगे। छात्र संघ चुनावो की तिथि की घोषणा के बाद छात्र नेता चुनावों की तैयारियों में जोरशोर से जुट गए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को उच्च शिक्षा निदेशक ने 7 नवंबर 2023 को प्रदेशभर के कॉलेजों में चुनाव कराने के आदेश जारी कर दिए है। गौरतलब है, कि कुछ दिनों पहले ही उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जल्द से जल्द चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. सीएस सूंठा ने सभी शासकीय व अशासकीय कॉलेज के प्राचार्यों को चुनाव कराने संबंधित आदेश जारी कर दिए है।
बता दें, गढ़वाल विवि परिसरों में तो छात्रसंघ चुनाव हो चुका है, लेकिन इससे संबद्ध महाविद्यालयों डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर कॉलेज में भी राज्य सरकार की तिथि के अनुसार ही छात्रसंघ चुनाव होंगे। चुनाव तिथि घोषित होते ही राज्य के कॉलेजों में अब छात्र नेताओं की राजनीती भी तेज हो जाएगी। वहीं छात्र संघ चुनाव से पहले ही कॉलेजों में एबीवीपी और एनएसयूआई संगठनो के दावेदारों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया था।