उत्तराखंड में मतदाताओं की संख्या में कमी दर्ज की गई है। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने शुक्रवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई मतदाता सूची के आंकड़े जारी किए। उन्होंने बताया, कि मृत्यु अथवा अन्य राज्यों में शिफ्ट होने के कारण मतदाताओं की संख्या में कमी आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर कराए गए मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 24067 मतदाता कम हुए है। इनके नामों की जानकारी इस बार निर्वाचन कार्यालय की ओर से प्रदेशभर में बूथ-दर-बूथ किए गए सर्वेक्षण में सामने आई है। निर्वाचन कार्यालय ने इन सभी को नोटिस जारी कर दिया है।
शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता में नई मतदाता सूची के आंकड़े जारी कर बताया, कि 27 जनवरी को प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 81,67,568 थी, जिसमें 42,35,953 पुरुष, 39,31,320 महिला, 295 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल थे। 27 अक्तूबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 81,43,501 हो गई है, जिसमें 42,18,089 पुरुष, 39,25,143 महिला, 269 ट्रांसजेंडर शामिल है।
उन्होंने बताया, कि 26 दिसंबर को दावों व आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसी तरह 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्टूबर 2024 की अर्हता तिथि को जो व्यक्ति 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण कर रहा है, वह भी मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करने के लिए आवेदन अग्रिम रूप में प्रस्तुत कर सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देश में इस बार निर्वाचन कार्यालय द्वारा बूथ-बूथ में घर-घर सर्वेक्षण कराया गया। इसके लिए विशेष टीमों का गठन किया गया था। जो मतदाता सर्वे के दौरान गायब मिले उनके बारे में आसपास के गांव, मोहल्ले वालों ने उनके वहां न होने की बात कही। इन सभी को निर्वाचन कार्यालय ने नोटिस जारी कर दिया है। सात दिन में उन्हें जवाब देना है। इसके बाद एआरओ (एसडीएम), एईआरओ (तहसीलदार) इनका निस्तारण करेंगे।