गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में सोमवार (30 अक्टूबर 2023) को एथलेटिक्स स्पर्धा में सूरज पंवार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग में उत्तराखंड के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता है। यह रेस उन्होंने एक घंटा 27 मिनट में पूरी की। वहीं इससे पहले शनिवार को नैनीताल निवासी कीर्ति गोसाईं ने राष्ट्रीय खेलों की पेंचक सिलाट प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने बधाई संदेश में लिखा, “गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग प्रतिस्पर्धा में उत्तराखण्ड के सूरज पंवार को स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई। आपकी इस उपलब्धि से सभी प्रदेशवासी गौरवान्वित हैं। उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।”
गौरवशाली क्षण!
गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग प्रतिस्पर्धा में उत्तराखण्ड के सूरज पंवार को स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई। आपकी इस उपलब्धि से सभी प्रदेशवासी गौरवान्वित हैं। उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।#37thNationalGames pic.twitter.com/mmAFhez43K
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 30, 2023
उल्लेखनीय है, कि राष्ट्रीय खेलों में अब उत्तराखंड के कुल 8 पदक हो गए हैं। सूरज पंवार का यह स्वर्ण पदक उत्तराखंड के लिए इसलिए भी अहम है, क्योंकि सूरज ओलंपिक गेम्स के एथलीट है। राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने चार दिन के भीतर अब तक कल 8 मेडल हासिल कर लिए हैं। इनमें से दो गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल और पांच ब्रॉन्ज मेडल अब तक उत्तराखंड की झोली में आए है।
दरअसल उत्तराखंड की पदक तालिका पर विशेष तौर से सभी की निगाहें इस वजह से भी है,क्योंकि अगले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में प्रस्तावित है। देहरादून कारगी ग्रांट के निवासी सूरज पंवार ने इससे पहले कतर की राजधानी दोहा में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप और जापान में हुई एशियाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
सूरज राणा ने 2018 में अर्जेंटीना में हुए यूथ ओलंपिक में 5 किलोमीटर वॉक रेस में सिल्वर मेडल जीता था, जबकि थाईलैंड में हुई यूथ एशियाई चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल हासिल किया था। इसके अलावा सूरज पंवार ने कई घरेलू और नेशनल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए है।