यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव के विरुद्ध नोएडा के सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज किया गया है। एल्विश पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने के गंभीर आरोप लगे है। वह इनके जहर का इस्तेमाल करते है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 20 मिलीलीटर जहर और नौ जिंदा सांप बरामद किए गए है। सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने एल्विश यादव की गिरफ्तारी की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेनका गाँधी ने कहा है, कि एल्विश यादव ही इस पूरे गिरोह का सरगना है। पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) की फाउंडर मेनका गाँधी ने बताया, कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव इस प्रकार की चीजों को प्रोत्साहन दे रहे है। उन्होंने मीडिया से कहा “ये जो बंदा है, इसके ऊपर हमारी नजर बहुत दिनों से है। ये जो फिल्में बनाता है, फोटो खींचता है और यूट्यूब पर लगाता है, अक्सर वो जो साँप गले में लटकाता है, वो सब लुप्तप्राय प्रजातियों के कोबरा हैं और इनको इस्तेमाल करने पर 7 साल की सजा का प्रावधान है।”
Uttar Pradesh Police registers FIR against YouTuber and Bigg Boss winner Elvish Yadav, for making available snake venom at rave parties
BJP MP and founder of People for Animals (PFA), Maneka Gandhi says, "He should be arrested immediately. This is a grade-I crime – that means… pic.twitter.com/26qX6gciG3
— ANI (@ANI) November 3, 2023
वहीं इस पूरे विवाद को लेकर एल्विश यादव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। एल्विश ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर कर सफाई देते हुए कहा, “मैंने देखा कि कैसे न्यूज फैल रही है, मेरे खिलाफ मीडिया में बात चल रही है कि मैं अरेस्ट हो गया। मैं नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा गया। ये जितने भी आरोप मेरे खिलाफ लगे हैं, सब बेबुनियाद हैं। सारे फर्जी है, इसमें एक फीसदी भी सच्चाई नहीं है।”
🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/13WLDKJzYb
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) November 3, 2023
बता दें, हरियाणा के गुरुग्राम में पैदा हुए एल्विश यादव एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है। एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल पर वर्तमान समय में लगभग 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर है। वहीं एल्विश यादव व्लॉग्स यूट्यूब चैनल पर उनके लगभग 7.5 मिलियन सब्सक्राइबर है। एल्विश यादव के इंस्टाग्राम पर भी 16 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है।